Noida News : ठंड बढ़ने के साथ कोहरा भी लगातार बढ़ रहा है। सुबह और शाम घना कोहरा देखा जा रहा है। जिसके कारण विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है। ऐसे में हाईवे पर चलने वाले वाहनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए परिवहन विभाग ने खास इंतजाम किया है।
बसों में फॉग लाइट लगना शुरू
जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 39 स्थित सिटी सेंटर नोएडा डिपो की बसों में फॉग लाइट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही रिफ्लेक्टर भी लगवाया जा रहा है। नोएडा डिपो की कुल 160 बसों में से अब तक 135 बसों में फॉग लाइट लग चुकी हैं, जबकि 25 बसों में फॉग लाइट लगाने का काम चल रहा है। खासकर घने कोहरे के दौरान बसों की विजिबिलिटी को बेहतर बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है, ताकि यात्री सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।
कोहरे के कारण होते है हादसें
सर्दी के मौसम में लगातार घना कोहरा छाया रहता है। इस कारण सामने से आने वाला वाहन दिखाई नहीं देता और सड़क हादसे अधिक होते हैं। परिवहन विभाग यात्रियों और अन्य वाहनों की सुरक्षा के लिए फॉग लाइटें और रिफ्लेक्टर लगवाता है।