टीम इंडिया की जीत के लिए यूपी के मंदिरों में पूजा और मस्जिदों में मांगी जा रही दुआएं

क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 : टीम इंडिया की जीत के लिए यूपी के मंदिरों में पूजा और मस्जिदों में मांगी जा रही दुआएं

टीम इंडिया की जीत के लिए यूपी के मंदिरों में पूजा और मस्जिदों में मांगी जा रही दुआएं

Tricity Today | बुलंदशहर के मदरसे के तालिब ए इल्म और उस्तादों ने टीम इंडिया की जीत के लिए दुआएं मांगी।

Noida Desk : वर्ल्ड कप 2023 का कारवां अपने आखिरी मुकाबले पर आकर खड़ा हो गया है। 44 दिन में 10 टीमों के बीच टक्कर के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच खेलने का फैसला हुआ। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर क्रिकेट की सबसे बड़ी ट्रॉफी के लिए दोनों टीमों के बीच भिड़त हो रही है। भारत की जीत के लिए यूपी के मंदिरों पूजा अर्चना व हवन किए जा रहे हैं तो दूसरी ओर मस्जिदों में भी भारतीय खिलाड़ियों के लिए दुआएं मांगी जा रही हैं।

मंदिरों हवन और प्रर्थानाएं
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। आगरा में भारत की जीत के लिए पूजा अर्चना कराई जा रही है। आगरा के सेंट जॉन्स हनुमान मंदिर पर भारतीय टीम की जीत के लिए हवन कर प्रार्थना की गई। आगरा के सेंट जॉन्स चौराहे पर क्रिकेट प्रेमियों द्वारा हवन कराया गया। लोग ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मना रहे हैं। टीम इंडिया के आगरा आने पर हिंदू महासभा ने स्पोर्ट बाइक देने का ऐलान किया है। 

मदरसे में 'चक दे इंडिया'
बुलंदशहर के मदरसे के तालिब ए इल्म और उस्तादों ने टीम इंडिया की जीत के लिए दुआएं मांगी। कोतवाली देहात के गांव ताजपुर की मदरसे के मौलाना ने भारत की जीत की दुआ मांगी। मौलाना ने कहा कि 140 करोड़ भारतीयों के आशीर्वाद और दुआ के साथ टीम इंडिया नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतरेगी।

Copyright © 2022 - 2023 Tricity. All Rights Reserved.