नोएडा स्टेडियम में  42 देशों के पांच हजार छात्र रोबोटिक चैलेंज और रोबो सॉकर में हुनर दिखाएंगे, चार दिन तक रहेगा रोमांच

टेक्नोक्सियन विश्व कप 2024 : नोएडा स्टेडियम में 42 देशों के पांच हजार छात्र रोबोटिक चैलेंज और रोबो सॉकर में हुनर दिखाएंगे, चार दिन तक रहेगा रोमांच

नोएडा स्टेडियम में  42 देशों के पांच हजार छात्र रोबोटिक चैलेंज और रोबो सॉकर में हुनर दिखाएंगे, चार दिन तक रहेगा रोमांच

Tricity Today | रोबोटिक्स

Noida News : वर्ष के सबसे प्रतिष्ठित रोबोटिक्स इवेंट के लिए दुनिया भर की टीमों के साथ मिलकर अगर आप इनोवेशन, कौशल और प्रतिस्पर्धा का बेहतरीन प्रदर्शन देखना चाहते हैं, तो पहुंच जाईये नोएडा सेक्टर-21-ए स्थित इंडोर स्टेडियम। टेक्नोक्सियन वर्ल्ड कप 2024 में रोबोटिक्स का भविष्य देखने को मिलेगा। इस रोमांचक चैंपियनशिप में, स्वायत्त ड्रोन से लेकर ह्यूमनॉइड रोबोट तक, औद्योगिक स्वचालन से लेकर अत्याधुनिक एआई तक, रोबोटिक्स के हर पहलू को परखा जाएगा। सबसे ज़्यादा पदक जीतने वाली टीम को टेक्नोक्सियन वर्ल्ड कप 2024 का विजेता घोषित किया जाएगा। टेक्नोक्सियन विश्व कप 2024 का उद्​घाटन शनिवार को संस्कृति और पर्यटन केबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया।  चार दिन चलेगा चैंपियनशिप 
24 अगस्त से 27 अगस्त चलने वाली चैंपियनशिप में रोबोटिक चैलेंज के साथ रोबो साॅकर, ड्रोन रेसिंग, सूमो बोट्स, रोबो रेस, सहित 14 कैटेगिरी में रोबोट, ड्रोन और कारों की क्षमता को परखा जाएगा। चैंपियनशिप का आयोजन ऑल इंडिया काउंसिल फॉर रोबोटिक एंड ऑटोमेशन एआईसीआरए द्वारा किया जा रहा है। आयोजन में इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ ई-स्पोट्र्स सहयोग के रूप में शामिल है। वहीं आयोजन को मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रानिक्स एंड इंफोरमेशन टैक्नोलाॅजी सपोर्ट कर रही है।  

42 देशों के 5 हजार स्कूल के छात्र हो रहे शामिल 
चैंपियनशिप में 42 से अधिक देशों के करीब पांच हजार स्कूलों के 50 हजार प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। प्रतिभागी चैंपियनशिप में टीम के रूप में प्रतिभाग करेंगे। 14 कैटेगिरी में होने वाले रोबोटिक चैलेंज लेने को सभी टीमें तैयार हैं। चैंपियनशिप में शामिल होने वाले टीमों को न सिर्फ अपने रोबोट और भविष्य की काराें की तुलना दूसरों से करने का मौका मिलेगा, बल्कि भविष्य की संभावनाओं व चुनौतियों को देखने और उसके अनुरूप स्वयं को बेहतर करने का मौका भी मिलेगा।

14 तरह की प्रतियोगिता होंगी चैंपियनशिप में 
चार दिन चलने वाले इस आयोजन में विभिन्न कैटेगिरी में 14 तरह की प्रतियोगिताएं होंगे। इनमें मुख्य रूप से ड्रोन रेसिंग, सूमो बोट्स, मेज् सॉल्वर, रोबो हॉकी, आरसी इलेक्ट्रिक कार रेसिंग, फास्टेस्ट लाइन फालोअर और वाटर रॉकेट सहित विभिन्न चैलेंज प्रतियोगियों के सामने होंगे। इनमें तमाम बाधाओं को पार करने वाले चैंपियन का चयन होगा। इनमें मुख्य रूप से रफ्तार और बैलेंस के साथ रोमांच का कॉकटेल देखने को मिलेगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.