Noida News : सेक्टर-12 में स्थित मॉर्डन स्कूल की प्रिंसिपल प्रीति शुक्ला, क्लास टीचर सरिता सुनेजा, सुपरवाइजर बसंत पांडेय और ठेकेदार मुकेश कुमार गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, इस स्कूल में एक मजदूर ने 6 साल की बच्ची से छेड़छाड़ की थी। जब पीड़ित परिवार ने यह मामला प्रिंसिपल को बताया तो उन्होंने आरोपी को भगा दिया था। इस मामले में पुलिस ने प्रिंसिपल प्रीति शुक्ला समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।
कैसे हुई थी छेड़छाड़
पीड़ित परिवार का कहना है कि छात्रा लंच ब्रेक के दौरान स्कूल के मैदान में खेल रही थी। इसी दौरान वहां मौजूद एक मजदूर ने बच्ची के साथ छेड़छाड़ की। छात्रा को पहले से ही 'गुड टच' और 'बैड टच' के बारे में जागरूक किया गया था। जिससे वह इस घटना को तुरंत पहचान पाई। बच्ची ने बिना देर किए अपनी शिक्षिका और प्रिंसिपल को घटना की सूचना दी।
परिजनों में आक्रोश बढ़ा
जब बच्ची के माता-पिता को इस घटना की जानकारी मिली तो वे तत्काल स्कूल पहुंचे और प्रबंधन से मामले पर जवाब मांगा। परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने इस गंभीर मामले को दबाने का प्रयास किया। जिससे उनकी नाराजगी और बढ़ गई। इसके बाद स्कूल परिसर में अन्य अभिभावक भी इकट्ठा हो गए और उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि ऐसी घटनाओं से बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़े होते हैं और स्कूल प्रशासन को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।