Noida : उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के फर्जी हस्ताक्षर बनाने के साथ ही फर्जी अभिलेख तैयार कर मंत्री को एक कंपनी का शेयर होल्डर दिखाकर उनके साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में मंत्री की शिकायत पर कोतवाली सेक्टर-39 में दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि इंडियन एक्सप्रेस के सीनियर एडिटर श्यामलाल यादव की ओर से उन्हें एक ई-मेल प्राप्त हुआ। ई-मेल के माध्यम से अवगत कराया गया कि दिल्ली स्थित परमहंस टेक्नोलोजीस के हरिमोहन सर्राफ ने सिद्धार्थ नाथ सिंह को कंपनी का शेयर होल्डर बना रखा है। इस मामले को लेकर जब कैबिनेट मंत्री से हरिमोहन सर्राफ और परमहंस टेक्नोलोजीस के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने बताया इस कंपनी से उनका कोई लेना नहीं है और न ही वह कभी इस कंपनी के शेयर होल्डर रहे हैं। जब कैबिनेट मंत्री ने इसकी जांच करवाई तो पता चला कि उनके फर्जी हस्ताक्षर बनाकर उन्हें कंपनी का शेयर होल्डर बना दिया गया है। इस कंपनी का शेयर होल्डर बनने की जानकारी कैबिनेट मंत्री को मेल आने के बाद ही हुई जिसके बाद मंत्री ने मामले की रिपोर्ट सेक्टर 39 थाना पुलिस से दर्ज करवाई है। नोएडा जोन के एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया की कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने आरोपी परमहंस निवासी दिल्ली और हरिमोहन सरार्फ निवासी नोएडा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।