तिरुपति आई सेंटर की सराहनीय पहल, पत्रकारों के लिए निशुल्क नेत्र जांच शिविर

Noida Media Club : तिरुपति आई सेंटर की सराहनीय पहल, पत्रकारों के लिए निशुल्क नेत्र जांच शिविर

तिरुपति आई सेंटर की सराहनीय पहल, पत्रकारों के लिए निशुल्क नेत्र जांच शिविर

Google Image | Symbolic Image

Noida : सेक्टर-29 स्थित नोएडा मीडिया क्लब में बुधवार 20 सितंबर को पत्रकारों के लिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। कैंप सुबह 11:00 बजे लगाया जाएगा। नोएडा मीडिया क्लब के सदस्यों के लिए तिरुपति आई सेंटर की यह पहल सराहनीय है।

कंप्यूटर पर काम करने से हो जाती हैं दिक्कतें
इस कैंप में डॉक्टरों की टीम पत्रकारों की फ्री जांच करेगी। तिरुपति आई सेंटर की चेयरमैन डॉ. मोहिता शर्मा ने बताया कि फील्ड और दफ्तर के अंदर काम करने वाले पत्रकारों को अक्सर स्क्रीन का सामना करना पड़ता है। इसके कारण उनकी आंखों में दिक्कतें आ जाती हैं। नोएडा मीडिया क्लब में कैंप लगाकर पत्रकारों की आखों का अच्छे से चेकअप किया जाएगा। जिन पत्रकारों को आंखों में दिक्कत होगी, उन्हें बेहतर इलाज की सलाह दी जाएगी।

Copyright © 2022 - 2023 Tricity. All Rights Reserved.