1 दिसंबर से नोएडा में फ्री पार्किंग, प्राधिकरण लगाएगा जगह-जगह बोर्ड

जरूरी खबर : 1 दिसंबर से नोएडा में फ्री पार्किंग, प्राधिकरण लगाएगा जगह-जगह बोर्ड

1 दिसंबर से नोएडा में फ्री पार्किंग, प्राधिकरण लगाएगा जगह-जगह बोर्ड

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Noida : शहर की सड़कों पर करीब 58 जगह बनी पार्किंग में गुरुवार से लोगों को पैसे नहीं देने पड़ेंगे। यहां मुफ्त में वाहन खड़े कर सकेंगे। इसकी वजह यह है कि यहां जिन ठेकेदारों के पास पार्किंग का ठेका था, वह बुधवार को समाप्त हो गया। अब नए ठेके होने तक पार्किंग की व्यवस्था मुफ्त रहेगी। अगर कहीं पर पार्किंग शुल्क वसूला जाता हुआ मिला तो संबंधित ठेकेदार के खिलाफ प्राधिकरण एफआईआर दर्ज कराएगा। मुफ्त पार्किंग की वजह से गुरुवार से शहर में व्यवस्था बिगड़ सकती है। वाहन खड़े करने को लेकर लोगों के बीच विवाद हो सकते हैं। जाम की समस्या का सामना भी लोगों को करना पड़ सकता है।

ठेका बुधवार को समाप्त
नोएडा प्राधिकरण क्लस्टर नंबर- 1, 3 और 5 में निजी कंपनियों के जरिए पार्किंग का संचालन करवा रहा है। अब इन कंपनियों का ठेका बुधवार को समाप्त हो गया। करीब तीन साल से शहर की सड़कों पर पार्किंग के नाम पर वसूले जा रहे शुल्क से ठेकेदार कमाई कर रहे हैं जबकि प्राधिकरण का बकाया नहीं दे रहे हैं। इन पर करीब 20 करोड़ रुपए का बकाया है। इसमें से कुछ ही पैसा ठेकेदारों ने प्राधिकरण में जमा कराए है। पैसा जमा नहीं करने वाली ठेकेदार कंपनी को ब्लैक लिस्ट किया जा रहा है।

मुफ्त में खड़े करें महान
नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार से लोग मुफ्त में संबंधित पार्किंग में वाहन खड़े कर सकते हैं। इस संबंध में बोर्ड और पोस्टर भी लगवाए जाएंगे। नई कंपनियों के चयन के लिए टेंडर जारी किए जा रहे हैं। एक से डेढ़ महीने में कंपनी का चयन कर लिया जाएगा।

फ्री होने वाली ये प्रमुख सरफेस पार्किंग होंगी
सेक्टर-25 स्पाइस मॉल, सेक्टर-29 गंगा शॉपिंग कॉम्पलेक्स, ब्रह्मपुत्रा मार्केट, शाॅप्रिक्स मॉल सेक्टर-61, सेक्टर-32 में लाॅजिक्स मॉल के सामने और किनारे प्लॉट में, सेक्टर-33 में एआरटीओ ऑफिस प्लॉट एरिया और पीछे की तरफ, सेक्टर-54 में एचसीएल के सामने, सेक्टर-142 में एडवंट बिल्डिंग के सामने, सेक्टर-124 और 125 के बीच, सेक्टर-63 में हल्दीराम और महिंद्रा शोरूम के सामने, सेक्टर-104 में हाजीपुर गांव के सामने, सेक्टर-41 में पेट्रोल पंप से शराब ठेके के बीच इसी तरह अन्य जगहें शामिल हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.