Noida News : उत्तर प्रदेश के शो विंडो कहे जाने नोएडा के थाना सेक्टर-20 अंतगर्त डीएलएफ मॉल के सिनेमाहॉल में रिलीज के पहले ही दिन वहां गदर मच गया। इसके चलते डीएलएफ प्रशासन को मौके पर पुलिस बुलानी पड़ गई। बता दें शुक्रवार की देर रात तकनीकी खामी के कारण गदर-2 फिल्म का प्रसारण रुक गया। इसके चलते दर्शकों ने जमकर हंगामा किया। हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्क्रीन चालू कराई गई। पुलिस देर रात तक मॉल में मौजूद रही।
गदर-2 को लेकर गजब का उत्साह
शुक्रवार को गदर 2 फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की गई। रिलीज के पहले दिन ही फिल्म को लेकर लोगों में अच्छा खासा क्रेज देखने को मिला। सन्नी देओल के फैंस में उनकी फिल्म के प्रति गजब का उत्साह और जोश देखने को मिला।
पुलिस ने दिलवाये दर्शकों के पैसे
सेक्टर 18 स्थित डीएलएफ मॉल में शुक्रवार रात पीवीआर सिनेमा में भी गदर 2 व अन्य फिल्मों का प्रसारण किया जा रहा था। देर रात अचानक तकनीकी खामी के कारण फिल्म का प्रसारण रुक गया और दर्शकों ने हंगामा शुरू कर दिया। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि फिल्म का प्रसारण बंद होने की सूचना पर वह और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बातचीत करने पर सिनेमा प्रबंधन ने टिकटों का पैसा दर्शकों को वापस कर दिए गए।