500 से अधिक सोसायटी में हो रही तैयारी, हर घर में गणपति बप्पा का आगमन

गौतमबुद्ध नगर में विराजेंगे गणपति : 500 से अधिक सोसायटी में हो रही तैयारी, हर घर में गणपति बप्पा का आगमन

500 से अधिक सोसायटी में हो रही तैयारी, हर घर में गणपति बप्पा का आगमन

Google Image | भगवान गणेश

Noida News : गौतमबुद्ध नगर की गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। हर घर में भगवान गणेश का आगमन होगा। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस गौतमबुद्ध नगर की 500 से अधिक सोसायटी में गणपति बप्पा को विराजमान करने की तैयारी है। सोसायटीज की आरडब्ल्यूए और एओए ने इसे लेकर भव्य रूप से तैयारी की है। इस दौरान कई सोसायटियों में सांस्कृतिक कार्याक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। 

गणेश चतुर्थी को लेकर बाजार में भी उत्साह
इस बार 7 सितंबर को भव्य गणपति पूजा का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में गणेश चतुर्थी को लेकर बाजार में भी उत्साह दिखाई दे रहा है। लोग बाजार में बप्पा के स्वागत के लिए पूजन सामग्री के साथ अन्य सामान भी खरीद रहे हैं। गणेश महोत्सव के लिए मूर्तिकार पिछले तीन महीने से ऑर्डर के अनुसार मूर्तियां बनाने में लगे हैं। सेक्टर-21 में कारीगरों ने कई आकर्षक मूर्तियां तैयार की हैं। इनमें पगड़ी वाली मूर्तियां बेहद आकर्षक हैं। दस इंच से लेकर छह फीट तक की मूर्तियों की कीमत सौ रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक है। इसके अलावा नौ फीट की बड़ी मूर्तियों की कीमत 11 हजार रुपये तक है। 

यहां विराजेंगे भगवान गणेश 
सेक्टर-19 सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर-20 में श्री हनुमान मंदिर, सेक्टर-141 में महर्षि आश्रम, सेक्टर-62 रजत विहार, सेक्टर-44 में शिव शक्ति मंदिर, सेक्टर-78 में अंतरिक्ष गोल्फ व्यू निवासी, सेक्टर-82 में प्राचीन तपोभूमि ब्रह्मचारी कुटी,सेक्टर-26 और सेक्टर-34 अरावली अपार्टमेंट मेंए ग्रेटर नोएडा और ग्रेटन नोएडा वेस्ट की विभिन्न सोसायटियों में गणपति बप्पा को स्थापित किया जाएगा। सेक्टर-19 सनातन धर्म मंदिर के पुजारी ने बताया कि प्रतिदिन भगवान की विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। इसके साथ ही सुबह-शाम भोग के साथ भगवान की आरती भी की जाएगी।

11 दिन चलेगा महोत्सव 
7 सितंबर को गणेश स्थापना के बाद महोत्सव 17 सितंबर तक चलेगा। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विभिन्न सेक्टरों और मंदिरों में सुबह और शाम की आरती में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। अपनी क्षमता के अनुसार वे गणपति को पांच दिन, सात दिन और नौ दिन अपने घरों में रखने के बाद उनका विसर्जन करेंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.