NOIDA : देश के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले थोक व्यापारियों से ड्राई फ्रूट, चावल, मसाला खरीदकर करोड़ों रुपए का घोटाला करने के मामले में गिरफ्तार कुख्यात नटवरलाल मोहित गोयल, ओमप्रकाश जांगिड़, आकाशदीप शर्मा उर्फ हैरी, पंकज प्रकाश, अमरजीत, सुमिता नेगी उर्फ जैनिया और सतन यादव के खिलाफ थाना सेक्टर-58 पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
अपुर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि इन अपराधियों के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में धोखाधड़ी के 12 मुकदमे दर्ज हैं। इन ठगो के खिलाफ गुड़गांव, मुरादाबाद थाना फेस-3 सहित देश के विभिन्न थानों में 24 से ज्यादा धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। इनकी गिरफ्तारी थाना सेक्टर-58 पुलिस ने जनवरी माह वर्ष 2021 में की थी।
उन्होंने बताया कि सभी आरोपी अभी जेल में बंद हैं। यह लोग अपनी जमानत करवाने का प्रयास कर रहे हैं। इस गैंग का मुख्य सरगना मोहित गोयल है, इस अपराधी ने वर्ष 2016 में महज 251 रुपए में स्मार्टफोन देने का दावा कर देश के लाखों लोगों से करोड़ों की ठगी की थी। इसके बाद इस अपराधी ने गैंग बनाकर देश के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले थोक व्यापारियों से ड्राई फूड चावल मसाले खरीदा और उन्हें चेक दिया। इसके द्वारा दिया गया चेक बाउंस हो गया। जब व्यापारी पैसे मांगने जाते थे, तो यह अपने गुर्गों से लोगों को धमकी दिलवाता था। यह घोटाला 200 करोड़ से ज्यादा का है।