नोएडा की इस सोसाइटी में नहीं इकट्ठा होता कूड़ा, निवासियों का कमाल देखकर प्राधिकरण भी हैरान

अनोखी पहल : नोएडा की इस सोसाइटी में नहीं इकट्ठा होता कूड़ा, निवासियों का कमाल देखकर प्राधिकरण भी हैरान

नोएडा की इस सोसाइटी में नहीं इकट्ठा होता कूड़ा, निवासियों का कमाल देखकर प्राधिकरण भी हैरान

Tricity Today | Noida

Noida News : "पॉल्यूशन" सुनने में जितना आसान लगता है, जिंदगी को उतना ही परेशान करने वाला वर्ड है। पिछले दिनों इंटरनेशनल लेवल पर एक रिपोर्ट तैयार की गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में 130 स्थानों पर सबसे ज्यादा प्रदूषण होता है। चिंताजनक विषय यह है कि इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश के हाईटेक शहर नोएडा का भी नाम शामिल है। 

'प्रदूषण' नोएडा का एक बड़ा मुद्दा
यह बेहद चिंताजनक विषय यह है कि नोएडा में प्रदूषण का स्तर काफी तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। इसको रोकने के लिए नोएडा प्राधिकरण और प्रशासन अपने स्तर पर कार्य कर रहा है, लेकिन हालत फिर भी कभी-कभी हाथों से बाहर चली जाती है। अब इसी को रोकने के लिए नोएडा की एक हाउसिंग सोसायटी ने शानदार पहल की है। सोसाइटी के निवासियों की इस पहल को देखकर प्राधिकरण के अधिकारी भी काफी हैरान है और निवासियों की प्रशंसा कर रहे हैं।

ब्लूबर्ड हाउसिंग सोसाइटी वालों ने किया कमाल
नोएडा के सेक्टर-100 में लोटस ब्लूबर्ड हाउसिंग सोसाइटी है। सोसाइटी के अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन सेक्रेटरी अभिषेक सिंह का कहना है कि विभिन्न स्थानों पर कंपोस्टिंग सिस्टम लगाए गए हैं। हमारा प्रयास है कि कूड़े का निस्तारण सोसाइटी में ही हो जाए। इसके लिए हम कार्य कर रहे हैं। कंपोस्टिंग सिस्टम में ही कूड़े को डाला जाता है। खासतौर पर ऑर्गेनिक कूड़े का इस्तेमाल पार्क में किया जाता है।

मैक्सिमम 10 हजार रुपए का खर्चा
सोसायटी के एक अन्य निवासी रोहित का कहना है कि कंपोस्टिंग सिस्टम एक बार खरीदने के बाद करीब 15 सालों से चलता है। इसकी कीमत ज्यादा से ज्यादा 10 हजार और कम से कम 5 हजार होती है। रोहित का कहना है कि सोसाइटी की आबादी कुल 5,000 हैं। ऐसे में हम प्रयास कर रहे हैं कि कूड़े का निस्तारण किया जाए। इसको लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है।

Copyright © 2022 - 2023 Tricity. All Rights Reserved.