Tricity Today | नोएडा प्राधिकरण का कचरा एंबुलेंस करेगा सफाई
Noida News : नोएडा में स्वच्छता को बढ़ावा देने और शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए प्राधिकरण (Noida Authority) ने कचरा एंबुलेंस सेवा शुरू की है। इसके अलावा निवासियों की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर, व्हाट्सएप नंबर, जन स्वास्थ्य विभाग, सी एंड डी वेस्ट प्लांट तथा डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन के लिए नंबर जारी किए गए हैं। निवासियों से कहा गया है कि कूड़े-कचरे से संबंधित कोई भी समस्या हो, तो इन नंबरों पर कॉल या मैसेज कर प्राधिकरण को सूचित करें। तुरंत उसका समाधान कराया जाएगा।
प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी (CEO Ritu Maheshwari IAS) ने कहा, नोएडा में स्वच्छता बनाए रखने के लिए नई पहल करते हुए ‘कचरा एंबुलेंस’ की शुरुआत की गई है। इमरजेंसी होने पर आपातकाल सेवा की तर्ज पर कूड़ा उठाने के लिए नि:शुल्क एंबुलेंस बुलाई जा सकती है। इसके लिए टोल फ्री नंबर 18001807995 जारी किया गया है। उन्होंने आगे कहा, यदि आपके क्षेत्र में स्वच्छता संबंधी कोई भी समस्या जैसे खुले में कूड़ा पड़ा होना, सफाई नहीं होना, डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन या इससे संबंधित अन्य कोई समस्या है तो दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। टीम इसको हल करेगी।
निवासी इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं –
कचरा एंबुलेंस - 18001807995
व्हाट्सएप, जनस्वास्थ्य विभाग – 9717080605
सी एंड डी वेस्ट प्लांट – 18008919657
डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन – 18001807995
शहर के कई सेक्टर में सेग्रिगेटेड गीले कूड़े से खाद बनाई जा रही है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने कहा, नोएडा में सेग्रीगेटेड वेस्ट को कलेक्ट कर गीले कूड़े से खाद बनाने के लिए 30 बायोमिथिनेशन व ओडब्ल्यूसी मशीनें स्थापित की गई हैं। प्राधिकरण, रेसिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन को मशीन की खरीद पर 90% तक अनुदान दे रहा है। लोग अपने घर का गीला कूड़ा अलग एकत्र कर सही डस्टबिन में ही डालें।