गैस की रिफलिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 34 सिलेंडर बरामद

BIG BREAKING : गैस की रिफलिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 34 सिलेंडर बरामद

गैस की रिफलिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 34 सिलेंडर बरामद

Tricity Today | BIG BREAKING

Noida News : नोएडा की थाना सेक्टर 63 पुलिस ने गैर कानूनी तरीके से गैस की रिफलिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 34 एलपीजी के सिलेंडर बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर थाना सेक्टर 63 क्षेत्र की कई कालोनियों में गैस रिफलिंग का कार्य कर रहा था। 

जानिए पूरा मामला
थाना सेक्टर-63 पुलिस को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि बहलोलपुर गोल चक्कर से आगे पुस्ता रोड़ पर नीचे शटर लगी दुकान में घरेलू गैस सिलेंडर का अवैध करोबार किया जा रहा है। थाना सेक्टर-63 पुलिस द्वारा आपूर्ति विभाग को इसकी सूचना दी गयी। थाना सेक्टर-63 पुलिस एवं आपूर्ति विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर जांच के दौरान दुकान को खोलकर देखा तो उसमें 34 घरेलू गैस सिलेन्डर (भिन्न-भिन्न कम्पनी), रेग्यूलेटर एवं रिफलिंग नोजिल मिले। इस प्रकार दुकान में अवधेश कुमार द्वारा घरेलू गैस सिलेन्डरों को खरीद कर अवैध रूप से रिफलिंग की जा रही थी। घरेलू गैस सिलेन्डरों को ब्लैक में उंचे दामों पर बेचकर अवैध रूप से लाभ कमाया जा रहा था। पुलिस ने पूर्ति निरीक्षक की तहरीर के आधार पर अवधेश कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
 
चार महीने से कर रहा था काम 
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह पिछले 4 महीने से गैस बिक्री का अवैध काम कर रहा था। वह परचून की दुकान के माध्यम से छोटे सिलेंडरों में गैस भरकर बेचता था। 15 दिन पूर्व उसने उक्त दुकान किराये पर ली थी। आरोपी ने बताया कि वह घरेलू गैस सिलेन्डरों में गैस भरकर बहलोलपुर के जरूरतमंद लोगों को पैसो में बेचता था। दुकान से बरामद 34 घरेलू गैस सिलेन्डर के कागजात के बारे में पूछे जाने पर उसने बताया कि गैस सिलेन्डर से सम्बंधित कागजात उसके पास नहीं है। 

तीन-तीन हजार रूपये में खरीदता था सिलेंडर
आरोपी ने बताया कि जिन लोगो के पास अधिक खाली सिलेन्डर होते थे उनसे खाली घरेलू गैस सिलेन्डर 3000-3000 रूपये में खरीद लेता था। इसके बाद उसे भरवाकर उपरोक्त तरीके से बेच दिया जाता था। रबर पाइप रेग्यूलेटर की मदद से रिफलिंग मशीन द्वारा गैस दूसरे सिलेंडरों में भरी जाती थी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.