गौतमबुद्ध नगर में फूटा कोरोना बम, 135 मरीजों का चल रहा इलाज

BIG BREAKING : गौतमबुद्ध नगर में फूटा कोरोना बम, 135 मरीजों का चल रहा इलाज

गौतमबुद्ध नगर में फूटा कोरोना बम, 135 मरीजों का चल रहा इलाज

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

Noida : गौतमबुद्ध नगर जिला में कोरोनावायरस का संक्रमण चिंता का सबब बन गया है। गुरुवार को पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 38 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। अब जिले के अस्पतालों में 135 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान केवल दो लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौटे हैं। खास बात यह है कि पिछले 3 दिनों से लगातार संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है। अगर पूरे उत्तर प्रदेश की बात करें तो गौतमबुद्ध नगर संक्रमण के नए मामलों में पहले पायदान पर पहुंच गया है।

पिछले 24 घंटों में 38 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट मिलीं
राज्य के निगरानी अधिकारी की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में 38 लोगों की रिपोर्ट कोरोनावायरस से पॉजिटिव आई हैं। इन सभी को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। अब 135 लोगों का इलाज किया जा रहा है। गौतमबुद्ध नगर में पिछले 2 वर्षों के दौरान इस महामारी के कारण 468 लोगों की मौत हुई हैं। जिले के 63,620 लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 63,017 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौटे हैं। एक जानकारी आपको और दे दें, पिछले 7 महीने के दौरान गुरुवार को सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।

जनपद में ऐसे बढ़े कोरोना संक्रमण के मामले
18 दिसंबर को 3 मरीज
19 दिसंबर को 1 मरीज
20 दिसंबर को 5 मरीज
21 दिसंबर को 3 मरीज
22 दिसंबर को 3 मरीज
23 दिसंबर को 11 मरीज
24 दिसंबर को 12 मरीज
25 दिसंबर को 13 मरीज
26 दिसंबर को 5 मरीज
27 दिसंबर को 5 मरीज
28 दिसंबर को 28 मरीज
29 दिसंबर को 21 मरीज
30 दिसंबर को 38 मरीज

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.