कोरोना ने एक महीने में 21 हजार लोगों को किया बीमार, 250 ने गंवाई जान, अब बदल रहे हालात, पढ़ें खास रिपोर्ट

COVID-19 May Report : कोरोना ने एक महीने में 21 हजार लोगों को किया बीमार, 250 ने गंवाई जान, अब बदल रहे हालात, पढ़ें खास रिपोर्ट

कोरोना ने एक महीने में 21 हजार लोगों को किया बीमार, 250 ने गंवाई जान, अब बदल रहे हालात, पढ़ें खास रिपोर्ट

Tricity Today | COVID-19 May Report

Greater Noida : गौतमबुद्ध नगर में अब लगातार कोरोना के मामले कम होते जा रहे है। लेकिन मई में एक समय ऐसा आ गया था, जिस समय गौतमबुद्ध नगर ही नहीं बल्कि पूरे देश में मौत का तांडव जारी था। गौतमबुद्ध नगर में रोजाना एक दर्जन से ज्यादा मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो रही थी। रोजाना 1500 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे थे। लेकिन जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मेहनत से जिले में कोरोना वायरस पर काबू पा लिया गया है।

मई 2021 में कोरोना वायरस से 245 लोगों की मौत हुई है। 5 मई 2021 को गौतमबुद्ध नगर में 24 घंटों के भीतर 1703 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए थे। 7 मई को नोएडा में 15 लोगों की मौत हुई थी। 9 मई को जनपद में कोरोना के 8265 एक्टिव मामले थे। लेकिन 10 मई के बाद जनपद में कोरोना क दूसरी लहर धीरे-धीरे खत्म होती चली गई। 31 मई 2021 को जनपद में 68 नए मामले आए थे और सिर्फ एक की मौत हुई थी। उस दिन जिले में कोरोना के 1073 एक्टिव मामले थे। 

देखिए 1 मई 2021 से 31 मई 2021 की पूरी रिपोर्ट
  • 1 मई 2021 को 1470 नए मामले, 13 लोगों की मौत और 7991 एक्टिव मामले
  • 2 मई 2021 को 1571 नए मामले, 12 लोगों की मौत और 8261 एक्टिव मामले
  • 3 मई 2021 को 1446 नए मामले, 13 लोगों की मौत और 7982 एक्टिव मामले
  • 4 मई 2021 को 1761 नए मामले, 11 लोगों की मौत और 8062 एक्टिव मामले
  • 5 मई 2021 को 1703 नए मामले, 10 लोगों की मौत और 8341 एक्टिव मामले
  • 6 मई 2021 को 1227 नए मामले, 13 लोगों की मौत और 8525 एक्टिव मामले
  • 7 मई 2021 को 836 नए मामले, 15 लोगों की मौत और 8695 एक्टिव मामले
  • 8 मई 2021 को 1188 नए मामले, 11 लोगों की मौत और 8545 एक्टिव मामले
  • 9 मई 2021 को 940 नए मामले, 10 लोगों की मौत और 8265 एक्टिव मामले
  • 10 मई 2021 को 1026 नए मामले, 10 लोगों की मौत और 8240 एक्टिव मामले
  • 11 मई 2021 को 1229 नए मामले, 12 लोगों की मौत और 8340 एक्टिव मामले
  • 12 मई 2021 को 992 नए मामले, 11 लोगों की मौत और 8092 एक्टिव मामले
  • 13 मई 2021 को 747 नए मामले, 11 लोगों की मौत और 7842 एक्टिव मामले
  • 14 मई 2021 को 718 नए मामले, 10 लोगों की मौत और 7629 एक्टिव मामले
  • 15 मई 2021 को 480 नए मामले, 10 लोगों की मौत और 6850 एक्टिव मामले
  • 16 मई 2021 को 977 नए मामले, 4 लोगों की मौत और 6412 एक्टिव मामले
  • 17 मई 2021 को 457 नए मामले, 7 लोगों की मौत और 6008 एक्टिव मामले
  • 18 मई 2021 को 345 नए मामले, 5 लोगों की मौत और 5444 एक्टिव मामले
  • 19 मई 2021 को 355 नए मामले, 5 लोगों की मौत और 5161 एक्टिव मामले
  • 20 मई 2021 को 239 नए मामले, 4 लोगों की मौत और 4964 एक्टिव मामले
  • 21 मई 2021 को 394 नए मामले, 6 लोगों की मौत और 4891 एक्टिव मामले
  • 22 मई 2021 को 213 नए मामले, 3 लोगों की मौत और 4626 एक्टिव मामले
  • 23 मई 2021 को 146 नए मामले, 3 लोगों की मौत और 4177 एक्टिव मामले
  • 24 मई 2021 को 69 नए मामले, 3 लोगों की मौत और 3732 एक्टिव मामले
  • 25 मई 2021 को 137 नए मामले, 5 लोगों की मौत और 2953 एक्टिव मामले
  • 26 मई 2021 को 150 नए मामले, 5 लोगों की मौत और 2398 एक्टिव मामले
  • 27 मई 2021 को 133 नए मामले, 6 लोगों की मौत और 2310 एक्टिव मामले
  • 28 मई 2021 को 53 नए मामले, 5 लोगों की मौत और 1930 एक्टिव मामले
  • 29 मई 2021 को 127 नए मामले, 5 लोगों की मौत और 1472 एक्टिव मामले
  • 30 मई 2021 को 98 नए मामले, 6 लोगों की मौत और 1184 एक्टिव मामले
  • 31 मई 2021 को 68 नए मामले, 1 लोगों की मौत और 1073 एक्टिव मामले

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.