वेबीनार के जरिए नोएडा के लोगों को जागरूक बनाएंगे जिम्स के डॉक्टर, प्राधिकरण-पुलिस कमिश्नर और डीएम लेंगे हिस्सा

BIG NEWS: वेबीनार के जरिए नोएडा के लोगों को जागरूक बनाएंगे जिम्स के डॉक्टर, प्राधिकरण-पुलिस कमिश्नर और डीएम लेंगे हिस्सा

वेबीनार के जरिए नोएडा के लोगों को जागरूक बनाएंगे जिम्स के डॉक्टर, प्राधिकरण-पुलिस कमिश्नर और डीएम लेंगे हिस्सा

Social Media | जिम्स के डॉक्टर देंगे जानकारी

  • आज शाम 4:00-5:00 बजे तक सोशल मीडिया पर एक वेबीनार का आयोजन किया जाएगा
  • इसमें कोरोना से निपटने के लिए लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी
  • इस वेबीनार का आयोजन आधिकारिक फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा
  • डॉक्टर ब्रिगेडियर राकेश गुप्ता कोरोना महामारी के बारे में लोगों को जानकारी देंगे
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने का सबसे कारगर तरीका जन जागरूकता और इसके दिशानिर्देशों का पालन कराना है। गौतमबुध नगर में अब सभी प्राधिकरण, जिम्स, पुलिस कमिश्नरेट और जिलाधिकारी ने साझा पहल कर जिले के लोगों को जागरूक बनाने की पहल शुरू की है। इस कड़ी में आज शाम को 4:00-5:00 बजे तक सोशल मीडिया पर एक वेबीनार का आयोजन किया जाएगा। इसमें कोरोना से निपटने के लिए लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी। 


गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने इस बारे में जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि ग्रेटर नोएडा, नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण, राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान और जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर द्वारा कोरोना वायरस को रोकने के लिए 29 अप्रैल को शाम 4:00 - 5:00 बजे तक एक वेबीनार का आयोजन किया जाएगा। पुलिस कमिश्नरेट ने शहर के सभी लोगों को इसमें शामिल होकर इस मुहिम को सफल बनाने की अपील की है। इस वेबीनार का आयोजन आधिकारिक फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा। डॉक्टर ब्रिगेडियर राकेश गुप्ता कोरोना महामारी के बारे में लोगों को जानकारी देंगे। डॉक्टर ब्रिगेडियर एके साहनी कोरोना के इलाज से जुड़े पक्षों पर निवासियों को जागरूक करेंगे। जबकि डॉ अर्चना गुप्ता घर पर इस वायरस को हराने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देंगी। 

दरअसल अप्रैल के दूसरे हफ्ते से गौतमबुध नगर में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। आए दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। मृतकों की संख्या बढ़ी है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस महामारी से तब तक पार नहीं पाया जा सकता, जब तक इसकी चेन न तोड़ी जाए। इसके लिए जरूरी है कि इसे फैलने से रोका जाए। जन जागरूकता से इसे संभव किया जा सकता है। अगर नागरिक महामारी से खुद का बचाव करना सीख लें, तो इसे दूसरों में फैलने से रोका जा सकता है। हालांकि जनपद में पहले से ही नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन लागू है। लेकिन इसका कुछ खास असर दिखाई नहीं दिया है। इसलिए अब जनपद के सभी वरिष्ठ अधिकारियों और विभागों ने मिलकर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करने की पहल शुरू की है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.