Noida : गौतमबुद्ध नगर पेरेंट्स वेल्फेयर सोसाइटी (जीपीडब्ल्यूएस) और फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंटस वेल्फेयर एसोसिएशनस (फोनरवा) ने किताब एक्सचेंज फेयर (पुस्तक आदान-प्रदान मेला) का आयोजन किया। जिसमें सैकड़ों अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने बच्चों की पुस्तकों का आदान-प्रदान किया। इस कार्यक्रम के प्रायोजक तमन्ना ज्वैल्स का आयोजन में महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है।
आगे भी जारी रहेंगे कार्यक्रम
जीपीडब्ल्यूएस के संस्थापक मनोज कटारिया ने फोनरवा के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, महासचिव केके जैन, राजीव गर्ग और फोनरवा टीम का धन्यवाद देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण की महामारी में गरीब ही नहीं अपितु अमीर अभिभावकों को भी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुक्स एक्सचेंज फेयर से कुछ अभिभावकों को राहत अवश्य मिली है। जीपीडब्ल्यूएस भविष्य में फोनर्वा जैसी बड़ी, सामाजिक और सहयोगी संस्थाओं के साथ अभिभावकों व विद्यार्थियों के लिए लाभदायक कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे।
पुस्तक मेले का आयोजन
जीपीडब्ल्यूएस के कार्यकर्ताओं के पास भारी संख्या में अभिभावकों के पुस्तकों के आदान प्रदान के लिए फोन आने के और अधिकांश स्कूलों के अप्रैल के प्रथम सप्ताह में खुलने के कारण जनपद के दो शहरों (नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट) में एक ही दिन पुस्तक मेले का आयोजन किया गया था।
यह लोग रहे उपस्थित
नोएडा में अध्यक्ष कपिल शर्मा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में उपाध्यक्ष योगेश भागौर ने कार्यक्रम की व्यवस्था को कोषाध्यक्षा गीता विदयार्थी, चणजीत सिंह, विजय श्रीवास्तव और अमरजीत सिंह राठौर, जोगेंद्र सिंह, मधु सिंह, आशमिन गिल, पल्लवी राय, दुर्गेश शुक्ला, अनीता प्रजापति, सचिन सिंह, अचल रोहित, विनायक थापियाल, शोभित यादव, विंसी, अक्षय कुमार, सुमेधा, भूमि, गौरव और सिंघल आदि लोग उपस्थित रहे।