देशभक्ति की लहर में डूबा सेंचुरी अपार्टमेंट, निकाली भव्य तिरंगा यात्रा

Independence Day : देशभक्ति की लहर में डूबा सेंचुरी अपार्टमेंट, निकाली भव्य तिरंगा यात्रा

देशभक्ति की लहर में डूबा सेंचुरी अपार्टमेंट, निकाली भव्य तिरंगा यात्रा

Tricity Today | तिरंगा यात्रा

Noida News : सेक्टर-100 स्थित सेंचुरी अपार्टमेंट में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जागृत करना और उन्हें भारत की स्वतंत्रता के महत्व से अवगत कराना रहा। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान बलिदान देने वाले वीरों को याद किया।

आजादी की कीमत अनमोल : पूर्व वायु सेनाकर्मी
इस यात्रा के दौरान देशभक्ति के गीतों और नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। महासचिव दिलीप मिश्रा के देशभक्ति गीतों पर न केवल बच्चे बल्कि बुजुर्ग भी झूमते नजर आए। पूर्व वायु सेनाकर्मी राजीव कटियार ने अपने जोशीले भाषण से युवाओं में देशप्रेम की अलख जगाई। उन्होंने कहा कि आजादी की कीमत अनमोल है, जिसके लिए अनगिनत माताओं ने अपने बेटों को, पत्नियों ने अपने पतियों को और बहनों ने अपने भाइयों को खोया है। हाल ही में मणिपुर में शहीद हुए जवानों को भी श्रद्धांजलि दी गई।

इन्होंने लिया भाग 
बच्चों की भागीदारी ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। ओमप्रकाश, नवीन, अजय, प्रशांत, मुकेश, चिराग, निर्वाण, आशी, आराध्या, जय, कृष्णा, जान्न्या, आरव, और अरनव चौधरी जैसे युवाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इस अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने भाग लिया, जिनमें रानी सिंह, पूनम शर्मा, शेषनाथ गौतम, आलोक यादव, सुरेंद्र गौतम, ओमवीर सिंह, एडी जोशी, पीके वर्मा, डिवेंडर शर्मा, एएस त्रिपाठी, सुबोध भट्ट, अतुल सिंह, करमजीत ढींगरा, और कई अन्य प्रमुख व्यक्ति शामिल रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.