गौतमबुद्ध नगर-गाजियाबाद के जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम खुले, सिनेमा हॉल संचालकों को इंतजार, पढ़े रिपोर्ट

बड़ी खबरः गौतमबुद्ध नगर-गाजियाबाद के जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम खुले, सिनेमा हॉल संचालकों को इंतजार, पढ़े रिपोर्ट

गौतमबुद्ध नगर-गाजियाबाद के जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम खुले, सिनेमा हॉल संचालकों को इंतजार, पढ़े रिपोर्ट

Google Image | प्रतीकात्मक तस्वीर

  • सभी सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल, जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम खुल गए हैं
  • कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य स्थान और जोन में 5 जुलाई से इन्हें खोलने की मंजूरी मिली थी
  • हफ्ते में सिर्फ 5 दिन, सोमवार से शुक्रवार तक खोलने की अनुमति है
  • सेक्टर-21 ए स्थित नोएडा स्टेडियम में आज से खिलाड़ी खुद अभ्यास कर कर रहे हैं
करीब ढाई महीने के लंबे इंतजार के बाद आज से गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद के सभी सिनेमा, जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम खुल गए हैं। हालांकि मल्टीप्लेक्स के संचालकों को इंतजार करना होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के कम मामलों को देखते हुए इन सभी को खोलने का फैसला लिया था। नए आदेश के मुताबिक कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य स्थान और जोन में 5 जुलाई से इन्हें खोलने की मंजूरी मिली थी। हालांकि इन्हें हफ्ते में सिर्फ 5 दिन, सोमवार से शुक्रवार तक खोलने की अनुमति है। 

साथ ही क्षमता के सिर्फ 50 फीसदी लोगों को प्रवेश की अनुमित मिलेगी। शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू पहले की तरह जारी रहेगा। इन दो दिन सभी व्यवसायिक गतिविधियां बंद रहेंगी। हालांकि सिनेमा हॉल के संचालकों को फिल्में रिलीज होने का इंतजार करना होगा। उसके बाद ही दर्शक हॉल में जाएंगे। सिनेमा हाल संचालकों को शंका है कि अभी सिनेमा हाल पहले की तरह नहीं चलेंगे। उनका कहना है कि सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही सिनेमा हाल खुलेंगे। इसके लिए सिनेमा हाल की साफ-सफाई आदि तैयारियां शुरू हैं। संचालन शुरू होने पर सारी स्क्रीन एक साथ शुरू नहीं होगी।

बैठक के बाद तय होगा खुलने की तिथि
नोएडा सेक्टर-38 A में स्थित जीआइपी मॉल में वीपी सिक्योरिटी वीरेंद्र त्यागी ने बताया, कार्निवल सिनेमा खोलने की तिथि फिलहाल तय नहीं है। कोविड प्रोटोकॉल के साथ दर्शकों को फिल्में दिखाने की व्यवस्था की जाएगी। शहर के सभी मॉल में मल्टीप्लेक्स शुरू करने के लिए आज बैठक होगी। इसमें तय होगा कि कब से मल्टीप्लेक्स शुरू हो। किसी बड़ी फिल्म के रिलीज होने पर इनके शुरू होने की संभावना है।



नोएडा स्टेडियम खोला गया
सेक्टर-21 ए स्थित नोएडा स्टेडियम में आज से खिलाड़ी खुद अभ्यास कर कर रहे हैं। हालांकि खिलाड़ियों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। नोएडा प्राधिकरण स्टेडियम प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सप्ताह में केवल पांच दिन यानी सोमवार से शुक्रवार तक ही खिलाड़ियों व शहरवासियों के लिए स्टेडियम खुलेंगे। कोरोना नियमों का पालन करना होगा। मास्क पहनना अनिवार्य होगा। रोजाना परिसर को सैनिटाइज कराया जाएगा। सेक्टर-51 में स्थित जिम संचालक वैभव ने बताया कि जिम को सैनिटाइज किया गया है। मशीनों को भी ठीक कराया गया है। एक बार मे 15 लोगों को ही एक्सरसाइज करने का मौका दिया जाएगा। हर बैच के हिसाब से समय तय होगा।

मंगलवार से खुलेगा पथिक स्टेडियम
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण मंगलवार से शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम को खिलाड़ियों के लिए खोलेगा। शासन की ओर से कोविड को लेकर जारी नई गाइडलाइन के तहत प्राधिकरण ने ये फैसला लिया है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह से पिछले करीब दो महीने से स्टेडियम बंद था। इसके खुलने से खिलाड़ियों को प्रशिक्षण लेने में अब अन्य स्थानों पर नहीं भटकना पड़ेगा। स्विमिंग पूल फिलहाल अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगे। इनको लेकर सरकार ने अभी कोई आदेश जारी नहीं किया है। 

जारी हुआ था शासनादेश
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की तरफ से सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अफसरों को इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य स्थानों में 5 जुलाई से सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल, जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम खोलने की अनुमति दी जाती है। ये सिर्फ सोमवार से शुक्रवार तक खुलेंगे। शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू की गाइडलाइन प्रभावी रहेंगी। 

कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा
इस दौरान सारी व्यवसायिक गतिविधियां बंद रहेंगी। राज्य सरकार ने कहा है कि 5 दिन संचालन के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जाएगा। इन सभी के प्रवेश द्वार पर पल्स ऑक्सीमीटर, इंफ्रारेड थर्मामीटर और सैनिटाइजर उपलब्ध रखा जाएगा। साथ ही कोविड हेल्पडेस्क स्थापित किया जाएगा। प्रवेश तभी दिया जाएगा, जब लोग मास्क लगाकर आएं। उनके बीच 2 गज की दूरी रखी जाएगी। किसी भी हाल में कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं किया जाएगा। स्विमिंग पूल फिलहाल बंद रहेंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.