एक्सपो मार्ट में कल से हस्तशिल्प मेले का होगा आगाज, दो साल बाद लगने वाले मेले से यह लोग होंगे उत्साहित

नोएडा : एक्सपो मार्ट में कल से हस्तशिल्प मेले का होगा आगाज, दो साल बाद लगने वाले मेले से यह लोग होंगे उत्साहित

एक्सपो मार्ट में कल से हस्तशिल्प मेले का होगा आगाज, दो साल बाद लगने वाले मेले से यह लोग होंगे उत्साहित

Tricity Today | एक्सपो मार्ट में कल से हस्तशिल्प मेले का होगा आगाज

  • -कोरोना के कारण 2 साल से भौतिक रूप से नहीं हो पा रहा है मेले का संचालन
  • -खरीददार-प्रदर्शक-निर्यातक मेला लगने से हैं उत्साहित
  • -IHGF दिल्ली मेले के 52वें संस्करण का केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले गुरुवार को करेंगे उद्घाटन
     
Gautambudh Nagar News : एशिया के सबसे बड़े भारतीय हस्तशिल्प एवं उपहार मेले (IHGF) की शुरुआत गुरुवार से नॉलेज पार्क-2 स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मॉर्ट में होने जा रही है। हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (EPCH) की ओर से आयोजित इस प्रदर्शनी से करीब 2 वर्ष से कोरोना के कारण प्रभावित चल रहे हस्तशिल्प उद्योग को नई ऊर्जा मिलने जा रही है। ईपीसीएच अध्यक्ष राजकुमार मल्होत्रा ने बताया कि चार दिन तक चलने वाली प्रदर्शनी में 1500 से अधिक भारतीय हस्तशिल्प निर्यातक घर, लाइफस्टाइल, फैशन और टेक्सटाइल उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे।

EPCH के अध्यक्ष राजकुमार मल्होत्रा ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण हस्तशिल्प मेला करीब 2 साल बाद आयोजित होने जा रहा है। वर्ष 2019 में 48वां संस्करण भौतिक रूप से आयोजित हुआ था। इसके बाद अब IHGF DELHI FAIR Autumn-2021 52वां संस्करण आयोजित किया जा रहा है। बीच में तीन हस्तशिल्प उत्पाद मेले वर्चुअल रूप में आयोजित किए गए थे। चार दिनों तक चलने वाले मेले में 2000 से अधिक उत्पादों का 300 से अधिक विकसित डिजाइनों के साथ 12 उत्पाद वर्गों में व्यापक चयन किया गया है। मार्ट के परिसर के 8 हॉल और 900 स्थायी शोरूम में 650 से अधिक प्रदर्शक होंगे।

महानिदेशक डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि पिछले डेढ़ वर्ष बेहद चुनौतीपूर्ण रहे। इसकी वजह से कई भौतिक मेलों के रद्द करना पड़ा। ईपीसीएच इस दौरान वैकल्पिक ऑनलाइन मार्केटिंग प्लेटफॉर्म पर आया। मेले के तीन संस्करणों 49वें, 50वें और 51वें का वर्चुअल माध्यम से आयोजन किया गया। कोरोना महामारी को लेकर अब पूरी दुनिया समेत भारत में स्थिति सामान्य हो रही है और टीकाकरण अभियान जोरों पर है। इसलिए प्रदर्शनी का दोबारा भौतिक आयोजन किया गया है। मेले के दौरान एंट्री पर थर्मल स्कैनिंग, कलर( ब्लू,ग्रीन और ऑरेंज) बैज के साथ प्रवेश दिया जायेगा। साथ ही फेस मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य होगी।हैंड सैनिटाइजेशन मशीन को जगह-जगह लगाया गया है। मेले में आने वाले निर्यातक, दर्शक और कारीगरों को केंद्र सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन्स के पालन करना अनिवार्य होगा।

90 देशों से आएंगे खरीददार
राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अमेरिका, यूएई, यूनाइटेड किंग्डम, जर्मनी, स्पेन, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया समेत 90 देशों से करीब 22 सौ से अधिक खरीददारों ने मेले में आने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.