हार्दिक और धोनी इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेंगे, नरेंद्र मोदी...

आज से शुरू IPL 2023 का महा-मुकाबला : हार्दिक और धोनी इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेंगे, नरेंद्र मोदी...

हार्दिक और धोनी इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेंगे, नरेंद्र मोदी...

Google Image | आज से शुरू IPL 2023 का महा-मुकाबला

Noida Desk : 16वां सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है। सीजन के पहले मुकाबले में गत चैंपियन गुजरात टाइंटस चार बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमें जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेंगी। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या खुद महेंद्र सिंह धोनी के बड़े फैन हैं और उन्होंने धोनी से काफी कुछ सीखा है। ऐसे में धोनी और हार्दिक की टीमों के बीच की जंग काफी रोमांचक होगी।


एमएस धोनी की टीम सीएसके पिछले साल के प्रदर्शन को भूल कर मैदान में उतरेगी। वहीं, हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस की टीम अपनी बादशाहत कायम रखना चाहेगी। ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। तो चलिए आपको बताते हैं सीएसके बनाम गुजरात टाइटंस मैच की संभावित प्लेइंग 11 के खिलाड़ी कौन होंगे।

गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग 11
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), केन विलियमसन, मोहम्मद शमी, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, ओडियन स्मिथ, राशिद खान, शिवम मावी, यश दयाल और अभिनव मनोहर।

चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग 11
डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, मोईन अली, अंबाती रायडू, न स्टोक्स, मुकेश चौधरी, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, और ड्वेन प्रिटोरियस।

कब और कहां देखें लाइव ?
गुजरात टाइंटस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK ) के बीच आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा। जबकि टॉस 7 बजे होगा। इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर उपलब्ध होगी। इस टूर्नामेंट के सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स ग्रुप के चैनलों पर अलग-अलग भाषओं में देखे जा सकते हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.