जब से आपको देखा है, मैं चैन से सो नहीं पा रहा, आप बहुत क्यूट हो मैम, चैट वायरल

नोएडा के सिरफिरे आशिकों ने एचआर मैनेजर से कहा : जब से आपको देखा है, मैं चैन से सो नहीं पा रहा, आप बहुत क्यूट हो मैम, चैट वायरल

जब से आपको देखा है, मैं चैन से सो नहीं पा रहा, आप बहुत क्यूट हो मैम, चैट वायरल

Tricity Today | स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल

Noida News : नोएडा की कंपनी में एचआर मैनेजर के पद पर काम करने वाली युवती को एक सिरफिरे आशिकों ने इस तरीके से परेशान किया, युवती को अपने साथ हुई इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर डालनी पड़ी। युवती का नाम हर्षिता मिश्रा है, जो नोएडा की एक नामी कंपनी में एचआर मैनेजर के पद पर तैनात हैं। बीते दिनों कंपनी में नई जॉइनिंग चल रही थी। इसी दौरान कई युवक आए थे। इंटरव्यू के दौरान हर्षिता मिश्रा ने कुछ युवकों को रिजेक्ट कर दिया। उसके बाद अब इन युवकों ने हर्षिता मिश्रा का जीना दुश्वार कर दिया है। ये युवक आधी-आधी रात को हर्षिता मिश्रा को व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक मैसेज भेजते हैं। पीड़िता ने परेशान होकर अब इस मामले की शिकायत सोशल मीडिया पर की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर आरोपी युवकों के द्वारा की गई मैसेज को लिंकडइन पर अपलोड किया हैं।

शायरी से शुरू हुआ मामला
इंटरव्यू में रिजेक्ट होने के बाद हर्षिता मिश्रा को एक युवक ने मैसेज किया। जिसके बाद हर्षिता ने युवक से कहा, "आपको अभी सुधार की जरूरत है और आप हमारे लिए फिट नहीं हो।" इस पर पहले सिरफिरे आशिक ने थैंक्यू बोला। उसके बाद 15 सितंबर को लिखा, "मुस्कान बन जाता है। कोई दिल की धड़कन बन जाता है। कोई कैसे जिए एक पल भी उनके बिना नहीं, जब जिंदगी जीने की वजह बन जाता है कोई।" उसके बाद युवक ने आगे लिखा, "दिल की धड़कन तेरे नाम से गुनगुनाहट, मेरी जिंदगी का सबसे प्यारा गीत।"

"आप बहुत हॉट हो"
दूसरे युवक और सिरफिरे आशिक ने हर्षित को यह तक लिखा, "आप इतनी सुंदर हो कि मैं आपको भूल नहीं पा रहा हूं। आप दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की हो। जब से आपको देखा है, मैं चैन से सो नहीं पा रहा हूं। आप बहुत क्यूट हो मेम, जब आप हां जी बोलते हो तो बड़ी प्यारी लगती हो। प्लीज मेरी बातों से गुस्सा ना होना। आप बहुत हॉट हो।"

युवक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग
अभी यह मामला सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। लोग अलग-अलग तरीके के कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि क्या लोग महिला अधिकारियों को सम्मान नहीं दे सकते? लोग इस पर गंभीर टिप्पणी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह समाज का एक बड़ा मुद्दा है, महिलाओं को सम्मान की नजर से देखना चाहिए। इसके अलावा हर्षिता मिश्रा को मैसेज करने वाले युवक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.