Noida News (ज्योति नैन) : केरल के बाद अब दिल्ली एनसीआर में भी कोरोना (Corona) ने दस्तक दे दी है। आपको बता दें कि गाजियाबाद में पिछले 24 घंटे के अंदर तीन मामले सामने आए हैं। वहीं, नोएडा में भी एक मामला सामने आया है इसके बाद से शहर में दहशत है। अधिकतर मामलों में कोविड के नए वेरिएंट JN.1 (Covid JN.1) को संक्रमण का जिम्मेदार बताया जा रहा है। जिला स्वास्थ्य विभाग (District Health Department) कोविड संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान और उनकी जांच में जुटा है। विशेषज्ञों ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है।
सावधानी बरतने की सलाह
देशभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते विशेषज्ञों ने लोगों से फिर से चेहरे पर मास्क लगाने और भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचने की सलाह दी है। हालांकि आने वाले दिनों में 25 दिसंबर क्रिसमस और एक जनवरी को लोग नए साल के जश्न में डूबने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आगे स्थित बिगड़ सकती है। लेकिन, हमारा बचाव हमारे हाथ में होता है।
कोरोना से बचाव
जब भी घर से बाहर निकलें तो मास्क जरूर पहनें।
भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।
अपने हाथों को समय-समय पर साबुन और पानी से धोते रहें।
अल्कोहल बेस्ड सैनेटाइज़र भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे अगर आप के हाथ पर वायरस मौजूद हुआ तो समाप्त हो जाएगा।