नोएडा-एनसीआर में तेज बारिश, अब पड़ेगी भयंकर ठंड

Live Weather Update : नोएडा-एनसीआर में तेज बारिश, अब पड़ेगी भयंकर ठंड

नोएडा-एनसीआर में तेज बारिश, अब पड़ेगी भयंकर ठंड

Google Photo | Symbolic Photo

Noida News : नोएडा और एनसीआर में इस समय तेज बारिश पड़ रही है। जिसके साथ ठंड और भी ज्यादा बढ़ गई है। बारिश के साथ तेज हवाएं चलने लगी है। मौसम वैज्ञानिकों ने शनिवार की सुबह अनुमान लगाया था कि वेस्ट उत्तर प्रदेश और एनसीआर में बारिश पड़ सकती है। अंत में शाम करीब 4:30 बजे एनसीआर में तेज बारिश पड़ी। अब तापमान में और भी ज्यादा गिरावट होगी। 

इन इलाकों में पड़ी बारिश
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी बारिश पड़ने की संभावना है। इसके साथ तापमान में गिरावट आएगी। वहीं, कुछ इलाकों में ओले पड़ने की भी संभावना है। थोड़ी देर पहले ग्रेटर नोएडा, नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ़, हापुड़, मेरठ और राजस्थान की तरफ बारिश पड़ी है।

4 डिग्री से भी कम जाएगा तापमान
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि तापमान 4 डिग्री से भी कम जा सकता है। बताया जा रहा था कि कुछ दिनों बाद ठंड कम हो जाएगी, लेकिन बारिश पड़ने के बाद अब अनुमान लगाया जा रहा है कि तापमान में बहुत गिरावट आएगी। इसके अलावा पहाड़ी क्षेत्रों में इस समय ओले पड़ रहे हैं।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.