Tricity Today | सोशल मीडिया पर आया वीडियो और हो गई गिरफ्तारी
नोएडा के सेक्टर-58 थाना क्षेत्र के सेक्टर-62 में बीच सड़क पर बाइक से स्टंट करना एक युवक को भारी पड़ गया। सेक्टर-58 थाना पुलिस ने स्टंट कर रहे शख्स पुष्पेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी KTM बाइक को जब्त कर लिया गया है। पुलिस उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।
बताते चलें कि सोमवार को शहर के भीड़भाड़ वाले सेक्टर-62 में एक युवक का बाइक स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि मुख्य मार्ग पर ही युवक बाइक स्टंट कर रहा है। उसे कानून का कोई भय नहीं है। वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा सेक्टर-58 थाना पुलिस हरकत में आई। थोड़ी देर बाद ही स्टंटबाज पुष्पेंद्र पुत्र गुरप्रीत सिंह, निवासी कृष्णा नगर दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी रेसिंग बाइक केटीएम भी सीज कर दी गई है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
नोएडा के अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शहर के सेक्टर-62 में एक युवक का सोमवार को स्टंट करता हुआ वीडियो वायरल हुआ था। मामला पुलिस के संज्ञान में आया, तो फौरन कार्रवाई शुरू कर दी गई। वीडियो में दिखाई दे रहे बाइक के नंबर और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से युवक की पहचान की गई। कुछ घंटे बाद ही उसे पकड़ लिया गया। उसकी बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर दिया है।
उन्होंने कहा कि शहर में इस तरह की अनुशासनहीनता कतई स्वीकार्य नहीं है। अगर कहीं कोई ऐसा मामला संज्ञान में आएगा, तो नोएडा पुलिस उस पर तुरंत कार्रवाई करेगी। इस तरह के स्टंट बाज न सिर्फ अपनी जिंदगी से खेलते हैं, बल्कि इनके चक्कर में निर्दोष यात्रियों की जान भी जाती है।