गौतमबुद्ध नगर के सैकड़ों निवासी नहीं दें पा रहे वोट, हेल्पलाइन नम्बर हुआ फेल, लोगों ने कहा- जवाब दे अधिकारी

ग्राउंड रिपोर्टिंग : गौतमबुद्ध नगर के सैकड़ों निवासी नहीं दें पा रहे वोट, हेल्पलाइन नम्बर हुआ फेल, लोगों ने कहा- जवाब दे अधिकारी

गौतमबुद्ध नगर के सैकड़ों निवासी नहीं दें पा रहे वोट, हेल्पलाइन नम्बर हुआ फेल, लोगों ने कहा- जवाब दे अधिकारी

Tricity Today | Symbolic Photo

Noida : गौतमबुद्ध नगर की तीनों विधानसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया चल रही है, लेकिन जनपद में हजारों वोटर परेशान है। दरअसल, मामला यह है कि जिले में रहने वाले सैकड़ों लोगों की मतदाता पर्ची नहीं आई है। इनमें वो लोग भी है, जो पिछले करीब 20-25 सालों से वोट डालकर अपने जनप्रतिनिधि चुनते है।

25 सालों से कर रहे जनप्रतिनिधियों का चुनाव
नोएडा के सेक्टर-41 में रहने वाले जेपी शर्मा पिछले करीब 25 सालों से नोएडा में वोट डाले रहे हैं। जेपी शर्मा ने बताया कि वह पिछले 25 सालों से नोएडा में जनप्रतिनिधियों का चुनाव कर रहे हैं। इस समय उनकी उम्र लगभग 75 वर्ष है। वह परिवार के साथ नोएडा में रहते हैं। जेपी शर्मा ने बताया कि वह सुबह से धक्के खा रहे हैं, लेकिन अभी तक उनको वोट डालने के लिए मतदाता पर्ची नहीं मिली है। मतदान केंद्र पर बैठे हुए कर्मचारी और बीएलओ उनको कभी इधर तो कभी उधर भेज रहे हैं। सुबह से ही वह परेशान है, लेकिन अभी तक उनको मतदाता पर्ची नहीं मिली है।

हेल्पलाइन नंबर से नहीं मिली कोई मदद
जेपी शर्मा का कहना है कि जब उन्होंने इस बारे में बीएलओ से बात की तो पता चला है कि वह अकेले नहीं है, बल्कि कई लोगों की मतदाता पर्ची नहीं मिली है। उसी दौरान वहां मौजूद लोगों ने बुजुर्ग व्यक्ति जेपी शर्मा की मदद करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल की तो वहां से भी मदद नहीं मिल पा रही है। जिसके बाद वह निराश होकर वापस अपने घर लौट गए हैं। जेपी शर्मा ने बताया कि बीएलओ ने उनसे कहा कि मतदाता सूची में उनका नाम दर्ज नहीं है, लेकिन जेपी शर्मा पिछले 25 सालों ने जनप्रतिनिधियों के चुनाव कर रहे है।

पीड़ित ने जिला निर्वाचन अधिकारी से मांगा जवाब
जेपी शर्मा ने यह पूरी जानकारी ट्राईसिटी टुडे से बात करते हुए दी। इस मामले में हमारी टीम ने जांच पड़ताल की और जिला प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल की तो हेल्पलाइन नंबर नहीं मिला। जेपी शर्मा का कहना है कि वैसे तो जिला निर्वाचन अधिकारी का दावा है कि उन्होंने पूरी तैयारी कर ली थी, लेकिन यह पिछले 25 सालों से वोट डाल रहे हैं और इस बार उनकी मतदाता पर्ची नहीं आई है। जिला प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर और तैयारी इस तरीके से फेल हो गई है। आपको बता दें कि जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम सुहास एलवाई हैं। अब जेपी शर्मा जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई से इस सवाल का जवाब मांग रहे हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.