इन रास्तों पर मिलेगा जाम

नोएडा से दिल्ली शादी में जा रहे हैं आप तो पढ़ लें ये एडवाइजरी : इन रास्तों पर मिलेगा जाम

इन रास्तों पर मिलेगा जाम

Google Image | Symbolic

Noida Desk : देव उठानी एकादशी (Dev Uthani Ekadashi) के शुभ अवसर पर दिल्ली एनसीआर में करीब 10 हजार से ज्यादा शादियां हुई है। इस कारण सुबह से लेकर रात तक लोग जाम में फसे रहे। देर रात तक लोग अलग-अलग इलाकों में जाम से जूझते रहे। खासतौर पर उन जगहों पर जहां पर शादी हो रही थी वहां पर गाड़ियों की अवैध पार्किंग की वजह से जाम लगा रहा। इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा कुछ जगहों पर सख्त ऐक्शन भी लिया गया। ऐसे में कई लोग ऐसे भी होंगे जो शादी को अटेंड करने के लिए नोएडा से दिल्ली जाएंगे उनके लिए यह जरूरी खबर है।

दिल्ली में इन जगहों पर जाम से जूझे लोग
जानकारी के मुताबिक, बैंक्विट हॉल, फॉर्म हाउस, बारात घर आदि स्थलों के पास जाम की समस्या देखने को मिली। इस दौरान राजौरी गार्डन, छतरपुर, रोहतक रोड, नांगलोई, पीरा गढ़ी, कालकाजी, जीटी करनाल रोड, अलीपुर रोड, ब्रिटानिया चौक, सीबीडी ग्राउंड कड़कड़डूमा, आनंद विहार, विकास मार्ग सहित कई जगहों पर लोग जाम में फंसे रहे।

कई मार्गों को लेकर अलर्ट
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, शादियों के सीजन में दिल्ली की दो दर्जन से ज्यादा सड़कों पर कुछ दिनों तक जाम रहने की संभावना है। इनमें मंदिर मार्ग, धौला कुआं से रजोकरी फ्लाईओवर, पालम, बिजवासन, सतगुरु राम सिंह मार्ग (मायापुरी चौक से लाजवंत चौक) नजफगढ़ रोड (जखीरा से द्वारका मोड़), रामा रोड, विशाल एनक्लेव (राजा गार्डन), जीटी रोड शाहदरा, न्यू रोहतक रोड (पंजाबी बाग से नांगलोई चौक), कंझावला रोड, जीटी करनाल रोड, भगवान महावीर मार्ग पर मधुबन चौक से रिठाला मेट्रो स्टेशन तक, बख्तावर पुर रोड पर शनि मंदिर से पल्ला बख्तावरपुर चौक तक नजफगढ़ फिरनी रोड, पालम फ्लाईओवर से राजपुरी रेड लाइट, डाबरी पालम रोड, मुकरबा चौक से सिंधु बॉर्डर, आजादपुर से पंजाबी बाग, छतरपुर मंदिर रोड, सोनिया विहार पुस्ता रोड, डीबीजी रोड पर झंडेवालान से करोल बाग थाना, लोनी रोड शाहदरा पर यातायात प्रभावित रह सकता है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.