इन Books से की JEE Main 2025 की तैयारी तो Selection पक्का

Education News : इन Books से की JEE Main 2025 की तैयारी तो Selection पक्का

इन Books से की JEE Main 2025 की तैयारी तो Selection पक्का

Google Photo | Symbolic Photo

Noida News : Engineering के Field में अपना Career बनाने वाले हर Aspirants का सपना होता है कि वह IITs से अपनी Engineering की पढ़ाई करे। जिसके लिए वह JEE (Joint Entrance Examination) Main परीक्षा की तैयारी करते हैं। JEE (Joint Entrance Examination) Main परीक्षा दुनिया की सबसे Tough परीक्षाओं में 2nd Toughest Exam है, इसका आयोजन NTA (National Testing Agency) द्वारा साल में 2 बार किया जाता है। 

कुल 17,385 सीटें
JEE Main के Syllabus में Physics, Chemistry, Maths शामिल होती है NTA द्वारा Official Website में पूरा Syllabus जारी किया जाता है जिसमे पूछे जाने वाले Topics के बारे में भी जानकारी दी जाती है। JEE Main 2024 Session-1 की बात करें, sarvgyan.com के अनुसार तो कुल 12,25,529 Aspirants यह परीक्षा दी थी और सभी IITs को मिलकत कुल सीटें 17385 हैं।

Concept समझने में आसानी होगी
इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि Competition कितना ज्यादा है, लेकिन यदि आप कुछ Basic Rules जैसे syllabus की समझ Best Study material, Time management और सही Strategy के साथ अपनी तैयारी करते हैं तो आप अपने इस सपने को पूरा करने में जरूर कामयाब हो पायेंगें। JEE Main परीक्षा के लिए Toppers द्वारा सबसे ज्यादा Recommended Book NCERT है। क्यूंकि इस परीक्षा में कई प्रश्न NCERT से Direct भी पूछे जाते हैं। JEE Main 2025 की तैयारी के लिए आपके पास अच्छा समय है। इसीलिए शुरुआत NCERT से ही करें। इससे आपको Concept समझने में आसानी होगी।

Best Study Material
Market में Online-Offline दोनों तरीके का Study Material इतना है कि यदि आपको सही Study Material की जानकारी नहीं होगी तो आप उन Books में इतना उलझ जायेंगें कि आपकी तैयारी तो अधूरी रहेगी ही साथ ही आप हर Subject के Concepts को लेकर भी Confuse हो जाएंगे। इसलिए आपकी JEE Main 2025 की तैयारी के लिए Expert द्वारा चुने गए Best Study Material की जानकारी आगे बताई गयी है।

Books For Physics
Physics Subjects से इस परीक्षा में Theory और practical दोनो प्रकार के Question पूछे जाते हैं, जोकि ज्यादातर concept based होते हैं। इसलिए जो किताबें आगे बताई गयी है, वह JEE Main Physics के सिलेबस को समझने और Practise करने में आपके लिए Helpful रहेंगी।

Books For Chemistry

Books 

Author

      Fundamentals of Physics 

Halliday, Resnick और Walker द्वारा 

    Concepts of Physics (Volume 1 और 2 ) 

HC वर्मा के द्वारा

Understanding Physics Set 

 

    Electricity and Magnetism

 

    Mechanics (Volumes 1 and 2)

 

Optics and Modern Physics

 

Waves and Thermodynamics

DC Pandey


 

Problems in General Physics

IE Erodov

Understanding Physics 

Friedman & Young

Problems in Physics 

SS Krotov

Problem and Solution of Physics

Shashi Bhushan Tiwari

JEE Main के तीनो Subjects में से Chemistry को सबसे आसान माना जाता है, हालांकि इस Subjects से ही Students अच्छी Rank हासिल कर पाते हैं। NCERT के अलावा इस परीक्षा की तैयारी जिन Books से आप कर सकते हैं उनकी जानकारी आगे दी गयी है।

Books 

Author

Modern Approach to Chemical Calculations

R.C. Mukherjee

Organic Chemistry   

OP Tandon

Concept of Physical Chemistry

P Bahadur

Concise Inorganic Chemistry 

JD Lee

Physical Chemistry 

PW Atkins

Organic Chemistry 

Morrison & Boyd

Books For Mathematics
Mathematics एक analytical subject है, जिसके Concept Clear होना तो जरुरी है ही साथ ही इसकी Practice भी उतनी ही जरुरी है, इसलिए अपने Study Material में अच्छे Publication के Practice Sets भी जरुरु रखें।

Books 

Author

Objective Mathematics

RD Sharma

Plane Trigonometry 

SL Loney

The Elements Of Coordinate Geometry 

SL Loney

Algebra 

Dr S K Goyal (Arihant Publications)

Play with Graphs 

Differential Calculus 

Amit M Agarwal (Arihant Publications)

Integral Calculus 

Amit M Agarwal (Arihant Publications)

Complete Mathematics for JEE Main

TMH

JEE Main 2025 (B.Arch और B.Plan)
NTA द्वारा JEE Main paper 2nd उन Students के लिए आयोजित किया जाता है, जो B.Arch और B.Plan courses IITs से करना चाहते हैं, BPlan के पेपर में Mathematics, Aptitude, Planning होती है एवं BArch के पेपर में Mathematics, Aptitude और Drawing के बारे में पूछा जाता है। इसका Syllabus भी NTA अपनी official website पर जारी करता है, JEE Main 2025 paper 2 के लिए Mathematics और Aptitude की Books आगे बताई गयी हैं।

Books 

Author

A complete Self-Study Guide for B.Arch Entrance Examinations

PK Mishra

NATA & B.Arch Full Package 

NATA360

A Guide to B.Arch Entrance Exams with Solved Papers

GKP

Verbal & Non-Verbal Reasoning Book 

RS Agarwal

B.Arch/B.Plan Aptitude Test for JEE Main  

SC Garg

Architecture Entrance Book

PK Mishra


Preparation Tips
  1. Books खरीदने के बाद अपना Time Table इस तरह से बनायें, कि आप परीक्षा से 3 Month पहले ही पूरा Syllabus Cover कर पाएं, ताकि Revision और Practice के लिए आपको पूरा समय मिले।
  2. रटने से बचें और Concept Clear करें, हालांकि Chemistry के कुछ Topics और Reaction या Maths Formulas आपको रटने ही होंगें, उन्हें लिखकर याद करने की कोशिश करें, ऐसा करने से आप ज्यादा समय के लिए उन्हें याद रख पायेंगें।
  3. रोज कम से कम 2 Practice paper Solve करने की आदत बनायें और Exam के नजदीक आने पर Practice को बढ़ा दें।
  4. अपनी Performance को Analyze करें और अपनी Weakness को Extra Time Or Effort दें, लेकिन किसी से Comparison न करें, ऐसा करने से आप Demotivate हो सकते हैं।
  5. Books के साथ Online resources जैसे video lectures, Online mock test, Online Quiz में participate करें।
  6. Physical Health का ध्यान रखने के लिए अपना कोई भी Favorite Sport खेलें, ये आपके Mind को भी Relaxe करेगा और आप Energetic भी feel करेंगें, Focus बढ़ाने के लिए आप Meditation भी कर सकते हैं।  

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.