अगले वर्ष 18 साल के होंगे तो मतदाता सूची में अभी दर्ज कराएं नाम, जानें प्रक्रिया

अच्छी खबर : अगले वर्ष 18 साल के होंगे तो मतदाता सूची में अभी दर्ज कराएं नाम, जानें प्रक्रिया

अगले वर्ष 18 साल के होंगे तो मतदाता सूची में अभी दर्ज कराएं नाम, जानें प्रक्रिया

Google Image | अगले वर्ष 18 साल के होंगे तो मतदाता सूची में अभी दर्ज कराएं नाम

Gautam Budhh Nagar : अगर आप अगले साल 18 वर्ष के हो रहे हैं, तो इसी साल मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। राज्य निर्वाचन आयोजन और जिला प्रशासन ने इसके लिए एक महीने का वक्त दिया है। स्वीप अभियान के तहत प्रशासनिक अधिकारी विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं। ताकि सभी मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो सके। साथ ही त्रुटि पूर्ण मतदाताओं के नाम एवं पता में सुधार किया जा सके। 

इसी कड़ी में गुरुवार को आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज नॉलेज पार्क ग्रेटर नोएडा में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी वंदिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में स्वीप एक्टिविटी के तहत महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया‌। इस अवसर पर वंदिता श्रीवास्तव ने सभी स्कूली छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया, भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर आगामी 1 नवंबर से 30 नवंबर तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान संचालित किया जा रहा है। 

ऐसे छात्र-छात्राएं जिनकी उम्र आगामी 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है और उनके नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वो अपना फार्म 6 भरकर अपने संबंधित बीएलओ को उपलब्ध करा सकते हैं। ऐसे छात्र ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। ताकि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सके। इस अवसर पर उन्होंने कालेज के स्टाफ का आह्वान करते हुए कहा, अपने यहां एक हेल्प डेस्क बनाएं। जहां ऐसे सभी छात्र-छात्राओं के नाम दर्ज कराने की प्रक्रिया पूरी हो। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर अंकित कुमार, अन्य संबंधित अधिकारी, आईएमटी कॉलेज के प्रोफेसर तथा छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
 
इन तिथियों पर लगेंगे कैंप
उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण, विशेष अभियान के तहत आगामी 7 नवंबर दिन रविवार, 13 नवंबर दिन शनिवार, 21 नवंबर दिन रविवार, 28 नवंबर दिन रविवार को दावे और आपत्तियां प्राप्त करने के लिए सभी मतदान केंद्रों, स्थलों पर विशेष अभियान आयोजित कराए जाएंगे। एक महीने चलने वाली पुनरीक्षण अवधि में 1 जनवरी 2022 तक 18 वर्ष की उम्र पूर्ण करने वाले सभी अर्ह नागरिक अथवा ऐसे सभी अर्ह नागरिक जो यहां के निवासी हैं, परंतु उनके नाम अभी तक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं हो सके, ऐसे सभी नागरिक विशेष अभियान का लाभ उठाएं। ये सभी अपने नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराएं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.