अगर ट्विन टावर ध्वस्तीकरण से अगर आपके फ्लैट में दरार आ गई है तो डरें नहीं, यह कंपनी करवाएगी ठीक

जरूरी खबर : अगर ट्विन टावर ध्वस्तीकरण से अगर आपके फ्लैट में दरार आ गई है तो डरें नहीं, यह कंपनी करवाएगी ठीक

अगर ट्विन टावर ध्वस्तीकरण से अगर आपके फ्लैट में दरार आ गई है तो डरें नहीं, यह कंपनी करवाएगी ठीक

Tricity Today | ट्विन टावर ध्वस्तीकरण

Noida : ट्विन टावर ध्वस्तीकरण के बाद अगर आपने फ्लैट या घर में दरार आ जाए तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर ऐसा होता है तो आपके घर या मकान को ठीक इंश्योरेंस कंपनी करवाएगी। दरअसल, ट्विन टावर ध्वस्तीकरण से पहले इसको।ध्वस्त करने वाली कंपनी एडिफिस ने 102 करोड़ रुपए का इंश्योरेंस करवाया था। जिसके बाद अब इंश्योरेंस कंपनी टाटा की जिम्मेदारी होगी कि जहां पर भी इस ध्वस्तीकरण के दौरान कहीं पर भी दरार आई है। उसको ठीक टाटा इंश्योरेंस कंपनी करवाएगी।

102 करोड़ रुपए का इंश्योरेंस करवाया 
एडिफिस एजेंसी के उत्कर्ष मेहता ने बताया कि यह ध्वस्तीकरण जोखिम भरा था। इसलिए कहीं पर भी अगर नुकसान होता है तो उसकी भरपाई कैसे होगी। इसके लिए पहले से ही रूपरेखा तैयार की गई थी। एडिफिस कंपनी के द्वारा 102 करोड़ रुपए का इंश्योरेंस करवाने गया है। इसकी अवधि पूरे 3 महीने की है। अगर आसपास की किसी सोसाइटी में कोई नुकसान या कोई दरार आई है तो उसको ठीक टाटा इंश्योरेंस कंपनी करवाएगी।

एटीएस की 10 मीटर चारदीवारी गिरी
इस पूरे प्रोजेक्ट को संभाल रहे प्रोजेक्ट मैनेजर मयूर मेहता ने कहा, "यह धमाका और ध्वस्तीकरण पूरी तरह सफल रहा है। जैसा सोचा था, वैसा हुआ है। पूरी बिल्डिंग सुरक्षित ढंग से गिरी है। केवल एटीएस हाऊसिंग सोसायटी की 10 मीटर चारदीवारी गिरी है। हमने इस बारे में पहले से बताया था कि यह चारदीवारी गिरेगी। पूरी टीम ने बेहद शानदार काम किया है। परिणाम बहुत अच्छा आया है।"

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.