स्टेडियम में लगे इलीगल बोर्ड, अधिकारियों ने पास जवाब नहीं

नोएडा में सांसद खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों से वसूली : स्टेडियम में लगे इलीगल बोर्ड, अधिकारियों ने पास जवाब नहीं

स्टेडियम में लगे इलीगल बोर्ड, अधिकारियों ने पास जवाब नहीं

Tricity Today | नोएडा में सांसद खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों

Noida : शुक्रवार को नोएडा सेक्टर-21ए स्थित इंडोर स्टेडियम में दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में सांसद खेल स्पर्धा-2023 का शुभारंभ हुआ। इस आयोजन की चर्चा पूरे शहर में शुरू हुई लेकिन सांसद खेल स्पर्धा समाप्त होते-होते सवालों के घेरे में खड़ा हो गया है। चर्चा है कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए 50 लाख रुपए का फंड मिला है। हालांकि सांसद खेल स्पर्धा के उद्घाटन समारोह के दौरान पैसों की खर्च होने की झलक दिखाई नहीं दी है। इसके अलावा पिकलबॉल में भाग ले रहे बच्चे से से 700 से लेकर 1099 रुपये तक की एंट्री फीस भी ली गई है।

300 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
इस प्रतियोगिता में पिकलबॉल को भी शामिल किया गया। शनिवार को इसी खेल आयोजन को लेकर विवाद शुरू हो गया। पिकलबॉल एसोसिएशन के आयोजकों ने आयोजन स्थल पर सांसद खेल स्पर्धा से कई गुना बड़ा होर्डिंग लगाया है। इसके अलावा एक निजी कंपनी का बोर्ड भी लगा है, जिसे उत्तर प्रदेश ओपन पिकलबॉल चैंपियनशिप (यूपीएसपीए) का आयोजक बताया जा रहा है। इस खेल में करीब 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। पिकलबॉल में खिलाड़ियों ने आयोजकों पर एंट्री फीस वसूलने का आरोप लगाया। खिलाड़ियों का आरोप है कि स्टेडियम में उन्हें किसी प्रकार की सुविधा नहीं दी जा रही है, बदले फीस ली जा रही है।

पिकलबॉल आयोजक के पास नहीं जवाब
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आयोजन के लिए करीब 45 लाख रुपये का बजट मिला है। इस आयोजन को करवाने के लिए इंडोर स्टेडियम को फ्री में लिया गया है। बजट में मिला 45 लाख रुपए आखिर कहां खर्च हुआ है। इसका जवाब किसी नेता और अधिकारी के पास नहीं हैं। वहीं, पिकलबॉल आयोजक अमन ग्रोवर ने खुद को मामले से अलग कर रहे हैं। आपको बता दें, सूचना प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने स्पर्धा का शुभारंभ किया और नोएडा विधायक के साथ पिकलबॉल भी खेला था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.