Tricity Today | पोस्टमॉर्टम हाउस में लगे 14 डीप फ्रीजर
Noida News : पिछले महीने ट्राईसिटी टुडे ने पोस्टमार्टम हाउस की बदहाली को लेकर एक खबर चलाई थी। खबर के चलने के बाद नोएडा स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया। अब करीब 14 डीप फ्रीजर लगाए गए हैं। जून में शवों को रखने में बहुत दिक्कते भी आई थी। इन डीप फ्रीजर से शवों की सुरक्षा भी होगी और साथ ही उनकी अब दुर्गति भी नहीं होगी। बता दे कि जल्द ही डीप फ्रीजर की संख्या और भी बढ़ाई जाएगी।
शवों को मिलेगी सुरक्षा
सेक्टर-94 स्थित पोस्टमार्टम हाउस में 14 डीप फ्रीजर लगाए गए। इसमें अब 14 शवों को सुरक्षित रखा जा सकेगा। जून महीने में शवों की संख्या बढ़ने के कारण इसे सुरक्षित रखने में काफी परेशानी आई थी। उस समय चार ही डीप फ्रीजर थे। पोस्टमार्टम करने के लिए आने वाले शवों को वातानुकूलित माहौल में न रखने के कारण खराब हो जाते है। ऐसे में उनका पोस्टमार्टम करने में टीम को दिक्कत होती है। दूसरे जिनके घर के शव होते हैं, उन्हें भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नोएडा के सेक्टर 94 स्थित पोस्टमार्टम हाउस की सूरत अब धीरे-धीरे बदलना शुरू हो गई है।
डीप फ्रीजर की संख्या बढ़ेगी
पोस्टमार्टम कार्य के प्रभारी डॉ. जैस लाल ने बताया कि आने वाले दिनों में डीप फ्रीजर की संख्या बढ़ेगी। ताकि भविष्य में किसी भी तरह की परेशानी न हो।