Noida News : हेल्थ विभाग के रिटायर्ड जॉइंट डायरेक्टर को ऑनलाइन रिफंड रिक्वेस्ट में एक छोटी सी लापरवाही महंगी पड़ गई। साइबर ठगों ने उन्हे ऑनलाइन रिफंड कराने की बाते बताकर अपने झांसे में ले लिया और एक एप डाउनलॉड कराया। इसके बाद आरोपियों ने धोखाधडी करते हुए उनके खाते से 14 लाख 89 हजार रुपये निकाल लिए। ठगी की जानकारी होने पर पीडित ने मामले की शिकायत नोएडा पुलिस से की है। जिस पर पुलिस अब जांच कर रही है।
1200 रुपये में खरीदी थी ऑनाइल मशीन
जानकारी के अनुसार, हेल्थ विभाग के जॉइंट डायरेक्टर पद से रिटायर्ड शिवचरण शर्मा ने नोएडा पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि कुछ दिनों पहले उन्होंने 1200 रुपये में डायबिटीज चेक करने की मशीन ऑनलाइन खरीदी थी, जो जल्द ही खराब हो गई। इसके बाद उन्होंने कंपनी से रिफंड की शिकायत की। सुनवाई न होने पर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी शिकायत पोस्ट की। इसके कुछ दिनों बाद एक अनजान नंबर से उनके पास कॉल आई। जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को कंपनी का एग्जिक्यूटिव बताते हुए रिफंड की बात की।
ठगी के लिए करवाया ऐप इंस्टॉल
बताया गया है कि इस दौरान आरोपी उनसे दो दिन तक फोन पर पीड़ित से बात करते रहे और दूसरे दिन 1200 रुपये के रिफंड के लिए पीड़ित से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने को कहा। इसके बाद उसने एक ऐप इंस्टॉल करवाया और विडियो कॉल पर बात करने के लिए कहा। 45 मिनट तक विडियो कॉल पर बातचीत के दौरान आरोपी ने पीड़ित से उनका मोबाइल नंबर और कुछ निजी डिटेल्स ऐप में डलवाने को कहा।
14 लाख 89 हजार रुपये निकाले
इस दौरान कुछ संदिग्ध गतिविधियां होने पर, पीड़ित ने कॉल को डिस्कनेक्ट किया और अपने अकाउंट को चेक किया, तो उन्होंने देखा कि 14 लाख 89 हजार रुपये निकाले जा चुके थे। पीड़ित ने तुरंत मामले की जानकारी अपने परिवार को दी और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामले को साइबर थाने में ट्रांसफर किया गया, जहां पुलिस ने बैंक से संपर्क कर जिन खातों में पैसा गया है उन्हे फ्रीज करने का प्रयास किया है। साइबर थाना पुलिस के अनुसार इस मामले में जांच की जा रही है।