एटीएम बूथ में बदल दिया डेबिट कार्ड, फिर 14 बार में निकाले चार लाख से अधिक रुपये

नोएडा में शातिर ठगों की करतूत : एटीएम बूथ में बदल दिया डेबिट कार्ड, फिर 14 बार में निकाले चार लाख से अधिक रुपये

एटीएम बूथ में बदल दिया डेबिट कार्ड, फिर 14 बार में निकाले चार लाख से अधिक रुपये

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Noida News : नोएडा के फेज-वन थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के डेबिट कार्ड से जालसाज ने बड़ी रकम निकालने का मामला सामने आया है। पीड़ित विनोद गुप्ता के अनुसार वह एचडीएफसी बैंक के एटीएम से 50 हजार रुपये निकालने गए थे। एटीएम बूथ में उनका पीछा कर रहे एक अज्ञात व्यक्ति ने पहले उनकी पिन जानकारी प्राप्त की और फिर उन्हे बातों में उलझाकर उनका डेबिट कार्ड बदल दिया। इसके बाद आरोपी ने कुल 14 बार में चार लाख 32 हजार रुपये पीड़ित के खाते से ट्रांसफर कर दिए। पीड़ित को मोबाइल पर ट्रांजेक्शन की जानकारी मिलने के बाद वह हैरान रह गए।

दो लोगों के खातों में ट्रांसफर की गई रकम
नोएडा के सेक्टर-14 के रहने वाले पीड़ित विनोद गुप्ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उन्हें बातचीत में उलझाकर धोखे से उनका डेबिट कार्ड बदल लिया। इस दौरान आरोपी ने उनके खाते से लगातार पैसे ट्रांसफर किए। रुपये किसी रवि सिंह और राहुल गुप्ता नामक व्यक्तियों के खातों में जमा हो गए। मामले की जानकारी होने के बाद विनोद गुप्ता ने तत्काल बैंक में संपर्क किया और अपने खाते को ब्लॉक कराया। हालांकि, थाना स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हुई, जिससे उन्हें कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। कोर्ट के आदेश पर थाना फेज-वन में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
इस मामले में पुलिस का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी का पता लगाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का मानना है कि आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। एटीएम बूथ पर सावधानी बरतनी जरूरी है, क्योंकि ऐसे जालसाज लोगों को धोखा देने के लिए हर तरह के तरीके अपनाते हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.