Noida News : गौतमबुद्ध नगर में अपराधियों से ज्यादा स्टंटबाजों का आतंक बढ़ने लगा है। रोजाना नोएडा और ग्रेटर नोएडा पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है, उसके बावजूद भी स्टंटबाज अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला नोएडा से आया है। जहां पर एक रईसजादा ऑडी गाड़ी और उसके साथी स्विफ्ट गाड़ी के ऊपर बैठकर स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो काफी तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी कोई भी हो, सब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने ऑडी और स्विफ्ट गाड़ी के ऊपर बैठकर स्टंट करने वालों की तलाश शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रही है, उसमें दिख रहा है कि एक युवक ऑडी गाड़ी के सनरूफ से बाहर निकलकर छत पर बैठा हुआ है। वह चलती गाड़ी से बराबर में चलने वाली स्विफ्ट गाड़ी की खिड़की पर बैठे युवक को मोबाइल देता है। ऑडी गाड़ी वाला युवक स्विफ्ट गाड़ी वाले युवक को उसकी वीडियो बनाने के लिए मोबाइल देता है। वीडियो में दिख रहा है कि स्विफ्ट गाड़ी को खिड़कियों पर 3 युवक बैठे हुए हैं। इसके अलावा ऑडी गाड़ी में सवार एक युवक की उसके पीछे चल रही एक गाड़ी में बैठा युवक वीडियो बना रहा है। यह वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
गौतमबुद्ध नगर में अपराधियों से ज्यादा स्टंटबाजों का आतंक : मैडम की बात याद आई तो रईसजादे ने ऑडी गाड़ी की छत पर बैठकर बनाई वीडियो @noidapolicepic.twitter.com/x7MkJw594x
पुलिस ने स्टंटबाजों की तलाश शुरू की
बताया जा रहा है कि यह वीडियो नोएडा सेक्टर-49 थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर मामले को संज्ञान में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इन स्टंटबाजों की गिरफ्तारी के लिए के लिए टीम का गठन किया है। पुलिस का कहना है कि रईसजादा कोई भी उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
कई स्टंटबाजों के खिलाफ लिया एक्शन
नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर स्टंटबाजों की वीडियो वायरल हो रही है। जैसे ही पुलिस को ऐसे मामले में सूचना प्राप्त होती है, तत्काल एक्शन लिया जाता है। पिछले कुछ दिनों के दौरान स्टंटबाजों की जो भी वीडियो सामने आई है। उस मामले में शिकायत दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की गई है और काफी लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शनिवार को भी पुलिस ने शक्तिमान बनने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया था। जो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर लेटकर वीडियो बना रहा था।
रणविजय सिंह ने अभिभावकों से की यह अपील
रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस स्टंटबाजों पर लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन इस पर अभिभावकों को भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि उनको अपने बच्चों के बारे में पता होना चाहिए कि वह वाहन कैसे चलाते हैं। अभिभावकों को इस बात का ध्यान देना चाहिए कि कहीं उनके बच्चे ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन तो नहीं कर रहे हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों का ध्यान रखने की अपील की है।