Noida News : नोएडा में रेलवे अधिकारी के साथ 56 लाख से अधिक रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लगभग 13 लाख रुपये को फ्रीज कर लिया है। बाकी की रकम को साइबर क्राइम थाने की पुलिस फ्रीज करने में जुटी है। शुक्रवार को पीड़ित अधिकारी ने थाने में केस दर्ज कराया, और अब पुलिस इस ठगी के पीछे के जालसाजों का पता लगाने में लगी हुई है।
स्टॉक मार्केटिंग और ट्रेडिंग में मुनाफे का दिया लालच
बता दें कि मूलरूप से जम्मू कश्मीर के रहने वाले 56 वर्षीय अनिल रैना हाल में नोएडा में रहते है। उन्होने साइबर थाना पुलिस से शिकायत करते हुए बताया था कि उन्हें हाल ही में स्टॉक मार्केटिंग और ट्रेडिंग के बारे में एक व्यक्ति से संपर्क हुआ था। उस व्यक्ति ने उन्हें मुनाफा कमाने का लालच दिया और उनकी रकम निवेश करने के लिए कहा। लेकिन जब अनिल रैना ने अपने पैसे और निवेश किए, तो किसी भी प्रकार का मुनाफा नहीं हुआ। इस पर जब उन्होंने और पैसे निवेश करने से मना किया, तब उन्हें यह एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गए थे।
13 लाख रुपये की रकम को कराया फ्रीज
इस ठगी के मामले में पुलिस ने अज्ञात साइबर जालसाज के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस अब उन खातों की जांच कर रही है, जिनमें ठगी की गई रकम ट्रांसफर हुई थी। शुरुआती जांच में पुलिस ने लगभग 13 लाख रुपये की रकम को फ्रीज करा लिया गया है, जबकि बाकी की रकम को भी जल्द ही फ्रीज करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और जालसाजों को पकड़ने की कोशिश में है।