Greater Noida : ग्रेटर नोएडा की बीटा-2 पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश किया है। बीटा-2 थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने इस गैंग का पर्दाफाश करके ना ही केवल पुलिस अधिकारी को दिल जीता है, बल्कि ग्रेटर नोएडा वासियों के भी हीरो बन गए हैं। वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करने के बाद वाहन के मालिक के अल्फा-टू आरडब्ल्यूए अध्यक्ष जितेंद्र मावी और अन्य निवासियों ने साथ मिलकर थाना प्रभारी अनिल राजपूत को 11 हजार रुपए का इनाम देकर उनका सम्मान किया है। अनिल राजपूत की टीम इंदौर से वाहन चोर को पकड़कर ग्रेटर नोएडा लाई थी। ग्रेटर नोएडा के अल्फा-2 में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अनिल राजपूत को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान 'नोएडा पुलिस जिंदाबाद' के नारे भी लगे।
8 दिनों में किया पेचकस गैंग का पर्दाफाश
अनिल राजपूत ने बताया, "उनका ट्रांसफर ग्रेटर नोएडा में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए किया गया है। जब वह बीटा-2 कोतवाली के प्रभारी बने थे तो यहां पर सबसे सक्रिय पेचकस गैंग था, जो सैकड़ों लोगों को अपना शिकार बना चुका था, लेकिन उन्होंने केवल 8 दिनों में इस पूरे गैंग का पर्दाफाश करके सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे भिजवाया है।"
पूरे गैंग का खुलासा 500 कैमरों की जांच के बाद हुआ
उन्होंने आगे कहा, "जब अल्फा-2 से गाड़ी चोरी की वारदात हुई थी तो मैंने पीड़ित से वादा किया था कि उनको हमारी पुलिस गाड़ी वापस लाकर देगी। हमारी टीम में दिन-रात मेहनत करके पूरे गैंग का पर्दाफाश किया है। हमारी टीम ने इस शातिर वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करने के लिए करीब 500 से भी अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की थी। सबसे पहले अल्फा-2 में स्थित सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई और यहां से परी चौक, P3 गोल चक्कर हाईवे और फिर इंदौर तक हमारी टीम पहुंची। इसमें मेरी पर्सनल गाड़ी भी गई थी और 15 दिनों तक थाने की टीम वापस नहीं लौटी। हमारी टीम 15 दिनों बाद पूरे गैंग का खुलासा करके वापस ग्रेटर नोएडा लौटी है।"
महाकाल ने भी दिया ग्रेटर नोएडा पुलिस को आर्शीवाद
उन्होंने आगे बताया, "इस मामले में एक समय ऐसा आ गया था कि जब हमको लगने लगा कि हम बिना आरोपियों को पकड़े ही वापस ग्रेटर नोएडा लौटेंगे, लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारी और अपनी टीम को कहा कि पहले महाकाल के दर्शन करो और फिर उसके बाद भगवान का आशीर्वाद लेकर वाहन चोर लुटेरों को धर दबोचो। हमारी टीम ने कामयाबी हासिल की और 15 दिनों बाद लूटी हुई गाड़ी को वापस ग्रेटर नोएडा लेकर आए।"
पुलिस और जनता के बीच समन्वय जरूरी
अनिल राजपूत ने लोगों से अपील करते हुए कहा, "आप सभी लोगों को पुलिस की मदद करनी चाहिए। अपराध को रोकने के लिए पुलिस और आम जनता के समन्वय काफी जरूरी है। अपराध मुक्त वातावरण करने के लिए पुलिस और आम जनमानस के बीच लगातार संबंध होने चाहिए। पुलिस भी आम जनमानस के बिना अधूरी है।"