ताश के पत्ते की तरह 15 सेकेंड में जमींदोज होगी पूरी बिल्डिंग, पश्चिमी दिशा में उड़ेगी धूल

सुपरटेक ट्विन्स टॉवर : ताश के पत्ते की तरह 15 सेकेंड में जमींदोज होगी पूरी बिल्डिंग, पश्चिमी दिशा में उड़ेगी धूल

ताश के पत्ते की तरह 15 सेकेंड में जमींदोज होगी पूरी बिल्डिंग, पश्चिमी दिशा में उड़ेगी धूल

Tricity Today | सुपरटेक ट्विन्स टावर

Noida News : सुपरटेक ट्विन्स टावर में 3,500 किलो विस्फोटक पदार्थ चुका है और अब ध्वस्तीकरण के अंतिम चरण पर है। ट्विन्स टावर की लंबाई 103 है, जो कुतुब मीनार से 30 मीटर लंबी है। ट्विन्स टावर ध्वस्तीकरण के समय ताश के पत्ते की तरह 15 सेकेंड में जमीन पर गिर जाएगी। 

टावर में लगने वाला विस्फोटक ज्यादा मजबूत नहीं
ट्विन्स टावर को ध्वस्तीकरण करने वाली एडिफिस एजेंसी के अधिकारी उत्कर्ष मेहता ने बताया कि टावर्स में लगने वाले विस्फोटक ज्यादा मजबूत नहीं है, लेकिन जब भारी मात्रा में एक साथ लगाया जा रहा है तो सीमेंट की कंक्रीट को तोड़ देगा और पूरी बिल्डिंग ध्वस्त हो जाएगी। 

ध्वस्तीकरण के दौरान पश्चिमी दिशा में उड़ सकती है हवा
उन्होंने बताया कि ध्वस्तीकरण के दौरान हवा पश्चिमी दिशा में उड़ सकती है। इसको लेकर भी तैयारियां की गई हैं। पश्चिमी दिशा में हवा की गति के तहत ज्यादा प्रदूषण न फैले। उसको लेकर प्रदूषण नियंत्रण मशीन लगाई जाएंगी। यह पूरा ध्वस्तीकरण कैमरे की निगरानी में किया जाएगा।

करीब 1300 ट्रक मलबा निकलेगा 
सुपरटेक ट्विन्स टावर ध्वस्तीकरण के बाद 35,000 क्यूबिक मीटर मलबा निकलने का अनुमान है। एपेक्स टावर में 32 और सियान टावर में 29 फ्लोर हैं। अफसरों का कहना है कि दोनों टावर्स के गिरने के बाद 1200 से 1300 ट्रक मलबा साइट से बाहर निकाला जाएगा। आपको बता दें कि 28 अगस्त लो दोपहर 2:30 बजे नोएडा सुपरटेक ट्विन्स टावर को ध्वस्त किया जाएगा। इस दौरान 15 किलोमीटर का इलाकों सीज कर दिया जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.