बड़ा ज्वैलर केंद्रीय एजेंसियों के रडार पर, यूपी के कई शहरों में एकसाथ कार्रवाई

नोएडा में इनकम टैक्स के छापे, बड़ा ज्वैलर केंद्रीय एजेंसियों के रडार पर, यूपी के कई शहरों में एकसाथ कार्रवाई

बड़ा ज्वैलर केंद्रीय एजेंसियों के रडार पर, यूपी के कई शहरों में एकसाथ कार्रवाई

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश के जाने माने सरार्फ हर सहायमल श्यामलाल ज्वेलर्स के नोएडा, बरेली, मुरादाबाद, बदायूं, आंवला और लखनऊ के प्रतिष्ठानों व कई आवासों पर सोमवार को आयकर विभाग ने छापेमारी की है। यह कार्रवाई आयकर की करीब दस टीमों ने एकसाथ की है। जिनमें करीब 100 अफसर शामिल रहे।

विभागीय सूत्रों के अनुसार लखनऊ आयकर विभाग के नेतृत्व में नोएडा और कानपुर आयकर की टीमों ने पांच प्रतिष्ठानों पर छापे मारे। छापामार कार्रवाई अगले दिन मंगलवार तक चलेगी। सूत्रों ने बताया कि टैक्स चोरी, अभिलेखों में हेराफेरी, खरीद-फरोख्त की जानकारी सामने आई है। पंजीकृत वेलयूवर ने स्टॉक में मिले सोना, चांदी, ज्वेलरी, डायमंड, हीरा और जवाहरात का आज आंकलन किया है। यह खोजबीन मंगलवार को भी जारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि बरेली के ही आंवला कस्बे में शिवम ज्वेलर्स के यहां भी छापा पड़ा है। यह फर्म भी श्यामलाल हर सहायमल ज्वेलर्स से संबद्ध बताई जा रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.