Google Photo | छापेमारी
Noida News : मेरठ स्थित अरिहंत प्रकाशन के मालिक योगेश जैन के आवास सहित चार ठिकानों पर आयकर विभाग ने एक साथ छापेमारी की है, जिससे कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं। इस छापेमारी में आयकर विभाग की टीम ने दिल्ली, नोएडा और मेरठ के साकेत स्थित योगेश जैन के आवासों पर जांच की। आयकर विभाग को पता चला कि योगेश जैन ने नोएडा की तीन अलग-अलग सोसाइटियों में करोड़ों रुपये की संपत्ति खरीदी है।