स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए बढ़ी भीड़, परिवहन विभाग ने 140 टाइम स्लॉट बढ़ाए

राहत : स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए बढ़ी भीड़, परिवहन विभाग ने 140 टाइम स्लॉट बढ़ाए

स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए बढ़ी भीड़, परिवहन विभाग ने 140 टाइम स्लॉट बढ़ाए

Google Image | आरटीओ नोएडा

Noida News: स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए परेशान लोगों को राहत देते हुए परिवहन विभाग ने टाइम स्लॉट बढ़ा दिए हैं। अब परिवहन विभाग ने लोगों को हर रोज 50 स्पेशल टाइम स्लॉट जारी किए हैं। यह टाइम स्लॉट उन लोगों के लिए हैं, जिनके लर्निंग लाइसेंस एक माह के अंदर समाप्त हो रहे हैं। जिससे लाइसेंस के टाइम स्लॉट की संख्या बढ़ाकर 140 हो गई है। 

कोरोना को देखते हुए सरकार ने लोगों को वाहन संबंधित दस्तावेजों और ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता तारीख बढ़ाकर 30 सितंबर 2021 कर दी थी। इसमें केवल वे दस्तावेज शामिल थे, जो फरवरी 2020 और उसके बाद जिनकी वैधता समाप्त हो रही थी। अंतिम तारीख खत्म होने के बाद भी बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं, जिनको स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टाइम स्लॉट नहीं मिल पा रहे हैं। आरटीओ प्रशासन एके पांडे ने बताया कि प्रतिदिन 90 टाइम स्लॉट स्थायी लाइसेंस के लिए बुक करने की सुविधा है। लेकिन बढ़ती संख्या में आवेदनों की वजह से तीन महा की प्रतीक्षा चल रही है। अब परिवहन विभाग ने प्रतिदिन 50 स्पेशल टाइम स्लॉट बढ़ा दिए हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.