अगले महीने शुरू होगा देश का सबसे बड़ा डॉग पार्क, इन सुविधाओं से होगा लैस

नोएडा के डॉग्स लवर्स के लिए अच्छी खबर : अगले महीने शुरू होगा देश का सबसे बड़ा डॉग पार्क, इन सुविधाओं से होगा लैस

अगले महीने शुरू होगा देश का सबसे बड़ा डॉग पार्क, इन सुविधाओं से होगा लैस

Google Image | Symbolic Photo

Noida News : नोएडा में पूरे भारत का सबसे बड़ा डॉग पार्क बन रहा है। प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि नवंबर के महीने में यह डॉग पार्क बनकर तैयार हो जाएगा। जिसके बाद लोग इसमें अपने डॉगी को लेकर घूम सकते हैं। यह भारत का सबसे बड़ा डॉग पार्क नोएडा के सेक्टर-137 में बन रहा है। फिलहाल इसकी दीवारों पर डॉग थीम पर पेंटिंग बनाई जा रही है।

3.85 एकड़ जमीन में बनाया जा रहा
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि यह उत्तर प्रदेश का सबसे पहला डॉग पार्क बनाया जा रहा है। इसके अलावा यह देश का सबसे बड़ा डॉग पार्क है। यह पार्क करीब 3.85 एकड़ जमीन में बनाया जा रहा है। फिलहाल पार्क का निर्माण अंतिम चरण में है। 

3.86 करोड़ रुपये खर्च हो रहे
मिली जानकारी के मुताबिक पार्क को बनाने में करीब 3.86 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि इस पार्क में कुत्तों के बैठने, घूमने और आराम करने के अलावा नहाने और मनोरंजन की तमाम सुविधाएं उपलब्ध है। इस पार्क में कुत्तों के अलावा लोग अपनी बिल्लियां भी ला सकते हैं।

देश का सबसे बड़ा डॉग पार्क तेलंगाना में
देश का पहला डॉग पार्क तेलंगाना में है। जिसको नगर निगम ने बनवाया था। यह पार्क 1.1 करोड़ रुपये की लागत से 1.3 एकड़ क्षेत्र में बनाया गया है। अब नोएडा में जो पार्क बनने जा रहा है, वह 3.85 एकड़ जमीन में तैयार होगा। हैदराबाद के पार्क में कुत्तों के लिए चिकित्सा संबंधी सेवाओं से लेकर जिम की भी सुविधा है। अब नोएडा में जो डॉग पार्क बनने जा रहा है, वह अपने आप में एक अनोखा पार्क होगा। यहां वहां से भी ज्यादा सुविधाएं होंगी।

ये खास खूबियां होंगी
यह डाॅग पार्क कई नई खूबियों और पालतू कुत्तों को ध्यान में रखते हुए नई सुविधाओं के साथ बनाया जा रहा है। इस डॉग पार्क में पालतू कुत्तों के लिए बैठने, खाने, सोने, वाॅकवे, झूले, प्रशिक्षण, जिम, हाॅल और एम्फीथिएटर आदि की सुविधा होंगी। छोटे-बड़े कुत्तों के नहाने के लिए अलग वाॅटर बॉडी भी बनेगा। यहां लोग पालतू कुत्तों को घुमा सकेंगे। इलाज के लिए चिकित्सक, ट्रेनर की सुविधा होगी। यहां खाने का इंतजाम भी होगा। यहां आने वाले लोगों के खानपान के लिए क्योंस्क बनाए जाएंगे। निशुल्क टीकाकरण की सुविधा होगी। इस पार्क में पेट्स के लिए रिग्स बाॅल और झूले होंगे।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.