नोएडा में चीनी कंपनी के 6 निदेशकों पर एफआईआर दर्ज, करोड़ों की हेराफेरी का मामला

BIG BREAKING : नोएडा में चीनी कंपनी के 6 निदेशकों पर एफआईआर दर्ज, करोड़ों की हेराफेरी का मामला

नोएडा में चीनी कंपनी के 6 निदेशकों पर एफआईआर दर्ज, करोड़ों की हेराफेरी का मामला

Google Image | Symbolic Image

Noida : नोएडा में एक चाइनीज कम्पनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। धोखाधड़ी के इस मामले में कम्पनी के छह निदेशकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। थाना सेक्टर-49 में सेक्टर-51 में काम करने वाले एक उद्योगपति ने चीनी कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पीड़ित ने चीनी कंपनी के 6 निदेशकों के खिलाफ करोड़ों रुपए धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।

धोखाधड़ी कर दिया करोड़ों रुपया का ख़राब माल
थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा ने बताया कि आरके फार्मिंग नामक कंपनी के डायरेक्टर राज कपूर ने थाना सेक्टर-49 में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम में चाइना की एक कंपनी का ऑफिस है। उससे उन्होंने करोड़ों रुपये का माल लिया। उनका आरोप है कि कंपनी के लोगों ने धोखाधड़ी करके उन्हें खराब माल दिया है। जब उन्होंने माल वापस करने के लिए चीनी कम्पनी को पत्र लिखा तो उन्होंने जवाब नहीं दिया, ना ही उनका माल वापस किया है।

6 लोगो के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा 
एसएचओ यशपाल धामा ने बताया कि पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने धोखाधड़ी करके करोड़ों रुपए ठग लिए हैं। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर चीनी कंपनी के डायरेक्टर जून पैंग, साकून वील, सुमित, आयुष्मान, ओपिंदर और केन सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की जांच करके कार्रवाई कर रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.