Tricity Today | आलोक सिंह ने लाइब्रेरी का उद्घाटन किया
Noida : पुलिसकर्मियों, उनके परिवार और बच्चों के बहुमुखी विकास पर जोर देने के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट समय-समय पर तमाम योजनाएं शुरू कर रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को पुलिस लाइन में पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया। यह शुरुआत भारतीय स्टेट बैंक और गौतमबुद्ध नगर पुलिस के सहयोग से हुआ है। सरस्वती कक्ष (पुस्तकालय) का उद्घाटन पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह और वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर की अध्यक्ष आकांक्षा सिंह ने फीता काटकर किया। मुहिम को बढ़ावा
नोएडा पुलिस लगातार बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए जागरूक कर रही है। आला अधिकारी लगातार इस मुहिम को बढ़ावा देने के लिए धरातल पर उतरकर कार्य कर रहे हैं। जिले के कई बच्चों को गोद लेकर पुलिस अधिकारी उनकी शिक्षा का खर्च उठा रहे हैं। शिक्षा के महत्व को समझते हुए पुलिस लाइन परिसर में पुस्तकालय खोला गया है। बच्चे यहां पर आकर जरूरत की किताब लेकर पढ़ सकते हैं।
बच्चों के चेहरों पर मुस्कान
इस दौरान कमिश्नरेट परिसर में आए सभी बच्चों के चेहरों पर मुस्कान खिल उठी। उद्घाटन के दौरान पुलिस लाइन में रहने वाले परिवारों के बच्चों द्वारा अत्यंत उत्साह के साथ प्रतिभाग किया गया। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने पुस्तकालय निर्माण की पहल में तत्कालीन एडीसीपी इलामारन और एसीपी रजनीश वर्मा के विशेष योगदान की पुलिस कमिश्नर ने सराहना की है। यह आला अधिकारी उपस्थित रहे
इस उद्घाटन समारोह में ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय भारती सिंह, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस उपायुक्त नोएडा राजेश एस, पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा हरीश चंद्र, अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा रणविजय सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय, एसीपी लाइन अंकिता शर्मा, एसीपी पीतमपाल सिंह, एसीपी अब्दुल कादिर, एसीपी रजनीश वर्मा, भारतीय स्टेट बैंक के रीजनल मैनेजर संदीप श्रीवास्तव और सीनियर मैनेजर अमरनाथ उपस्थित रहे।