Tricity Today | आईपीएस शक्ति अवस्थी ने किया रेडियो मिर्ची के साथ कोलाबोरेशन
Gautam Buddh Nagar News : बढ़ते साइबर क्राइम को रोकने के लिए और लोगों को जागरूक करने के लिए आईपीएस शक्ति मोहन अवस्थी ने रेडियो मिर्ची के साथ कोलेबोरेशन किया है। इस शो में शक्ति अवस्थी ने रेडियो श्रोताओं को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया। रेडियो शो पर श्रोताओं को आईपीएस शक्ति अवस्थी से सवाल पूछने का भी मौका मिला।
साइबर फ्रॉड के नए तरीकों से बचें : शक्ति अवस्थी
आईपीएस शक्ति अवस्थी ने बताया कि आजकल साइबर फ्रॉड नए नए तरीके अपना रहे है। ऐसे में मैसेज में आने वाले लिंक्स पर क्लिक करने से बचना चाहिए। कुछ फ्रॉड ओरिजनल ब्रांड से मिलती जुलती डोमेन नेम की वेबसाइट बनाकर ठगी को अंजाम देते है। गूगल के माध्यम से कस्टमर केयर का नंबर सर्च करने वाले यूजर ब्रांड की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए नंबर पर ही कॉल करे।
साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत डायल करें 1930 : आईपीएस शक्ति अवस्थी
आईपीएस शक्ति अवस्थी ने एक श्रोता द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए बताया कि अगर किसी के भी साथ साइबर फ्रॉड हो जाता है। तो सबसे पहले 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कराए। 1930 पर शिकायत दर्ज कराने से जिस अकाउंट में आपका पैसा गया है वह फ्रीज कर दिया जाता है। ऐसे में पुलिस को पैसे की रिकवरी करना आसान हो जाता है। 1930 पर शिकायत दर्ज कराने के बाद अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत दर्ज कराए।