Tricity Today | Symbolic
Noida Noida : आगामी लोकसभा 2024 के चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। शासन के तरफ से तमाम विभागों की एक के बाद एक ट्रांसफर की सूची जारी की जा रही है। बुधवार की देर शाम शासन स्तर से 25 आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया हैं। इस सूची में आईपीएस विद्या सागर मिश्रा और रवि शंकर निम्न को गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बनाकर भेजा गया है। वहीं आईपीएस आशुतोष द्विवेदी को लखनऊ मुख्यालय से प्रयागराज में डीसीपी की जिम्मेदारी दी गई है। लखनऊ से पहले नोएडा में एडीसीपी के पद पर तैनात थे। बता दें, यह सभी अधिकारी पीपीएस से आईपीएस बने हैं। शासन की तरफ से आने वाले दिनों में अन्य और विभागों में ट्रांसफर की सूची आने की संभावना जताई जा रही है।