बांग्लादेश में हुई हिंसा के विरोध में इस्कॉन मंदिर ने किया शांतिपूर्ण प्रदर्शन

नोएडा : बांग्लादेश में हुई हिंसा के विरोध में इस्कॉन मंदिर ने किया शांतिपूर्ण प्रदर्शन

बांग्लादेश में हुई हिंसा के विरोध में इस्कॉन मंदिर ने किया शांतिपूर्ण प्रदर्शन

Tricity Today | प्रदर्शन

Noida : बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दौरान हिंदू देवी देवताओं के मंदिर को क्षतिग्रस्त किया गया। इस घटना के बाद पूरी दुनिया के इस्कॉन मंदिर ने शनिवार को प्रतिरोध जाहिर किया। नोएडा इस्कॉन मंदिर ने शाम सेक्टर 12-22 चौक पर कीर्तन रैली के रूप में प्रदर्शन किया गया।

इस समय पूरे विश्व भर के 150 से देशों में इस्कॉन के लगभग 850 से अधिक केन्द्रों में बांग्ला देश में रह रहे हिन्दुओं तथा मन्दिरों की सुरक्षा के प्रार्थना स्वरूप कीर्तन रैलियों का आयोजन किया गया है। इस्कॉन नोएडा द्वारा आयोजित इस कीर्तन रैली में मन्दिर से जुड़े भक्तों के अतिरिक्त राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, हिन्दू युवा वाहिनी के साथ साथ नोएडा के अनेकों निवासियों ने भी भाग लिया।

कीर्तन रैली चौड़ा मोड़, सेक्टर 12-22 से आरम्भ होकर सैक्टर 55-56 के तिराहे तक गई तथा वहाँ से वापिस चौड़ा मोड़ आकर इसका समापन हुआ। पूरी रैली के दौरान भक्तगण कीर्तन के माध्यम से पूरे विश्व में विभिन्न देशों में रह रहे हिन्दुओं की सुरक्षा की प्रार्थना करते रहे। प्रदर्शन पूर्णत: शान्ति पूर्ण रहा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.