Tricity Today | Symbolic
Noida News : नोएडा प्राधिकरण ने ब्लू लाइन (Blue Line Metro) के सेक्टर- 52 और एक्वा लाइन (Aqua Line Metro) के सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन के बीच स्काईवॉक प्रॉजेक्ट (Noida Skywalk Project) का निर्माण तेजी के साथ चल रहा है। वर्तमान में स्काईवॉक का 50 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। सात माह से 420 मीटर लंबे स्काईवॉक बनाने का काम चल रहा है। मार्च 2024 तक परियोजना के पूरा होने की उम्मीद है। यह स्काईवॉक दोनों मेट्रो लाइन के नीचे से निकलेगा। फिलहाल यात्री मेट्रो बदलने के लिए पैदल और ई-रिक्शा का सहारा लेते हैं। यह ई-रिक्शा मेट्रो की तरफ से ही उपलब्ध करवाए गए हैं। दोनों स्टेशनों के बीच स्काईवॉक बन जाने के बाद लाखों यात्रियों को सहूलियत मिलेगी।