Noida News : नोएडा अथॉरिटी में अब शीघ्र ही रिटायर सरकारी अफसर काम करते नजर आएंगे। अधिकारियों और कर्मचारियों की कमी को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण रिटायर्ड सरकारी लोगों को काम करने का मौका देने जा रहा है। डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार सहित कुल 42 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। प्राधिकरण के ओएसडी के समक्ष नौकरी पाने के इच्छुक लोग आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि कार्यहित में सेवानिवृत्त समूह क, ख एवं ग के समतुल्य विभिन्न पदों पर नौकरी दी जाएगी। इनमें एक डिप्टी कलेक्टर, 5 तहसीलदार, 13 उद्यान निरीक्षक, 9 सफाई निरीक्षक, 6 लेखपाल, 6 कानूनगो एवं 2 वरिष्ठ सहायक सहित 42 कार्मिकों को निश्चित अवधि के लिए अनुबंध पर रखा जाएगा। इसके लिए आवेदन आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि इस प्रक्रिया से संबंधित जानकारी नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है। इससे जुड़ा आवेदन पत्र का प्रारूप प्राधिकरण की वेबसाइट noidaauthorityonline.in से प्राप्त कर सकते हैं।
इस प्रारूप के साथ संबंधित दस्तावेजों के साथ 15 दिन के अंदर आवेदन कर सकते हैं।
कर्मचारियों की कमी से काम पर असर
इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन ओएसडी (कार्मिक) के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर या डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है कि नोएडा प्राधिकरण में स्टॉफ की काफी कमी चल रही है। पांच साल पहले तक यहां पर स्थाई स्टॉफ 1500 के आसपास हुआ करता था, जो अब घटकर 800 के आसपास रह गया है। स्टॉफ की कमी के कारण प्राधिकरण का कामकाज प्रभावित हो रहा है। नोएडा के आंतरिक हिस्से में और डूब क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। प्राधिकरण इसको नहीं रोक पा रहा है।