राष्ट्र को दिशा देते हैं पत्रकार

नोएडा मीडिया क्लब के होली मिलन में बोले सुरेंद्र नागर : राष्ट्र को दिशा देते हैं पत्रकार

राष्ट्र को दिशा देते हैं पत्रकार

Tricity Today | नोएडा मीडिया क्लब के होली मिलन में बोले सुरेंद्र नागर

Noida News : "पत्रकार राष्ट्र को दिशा और चेतना देते हैं। अगर एक पत्रकार चाहे तो पूरे समाज में बदलाव ला सकता है। नोएडा देश का सबसे बड़ा मीडिया हब है। यहां काम करने वाले पत्रकार देशभर के पत्रकारों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। यहां के पत्रकारों का व्यवहार सोच बदलता है। ऐसे में नोएडा के पत्रकारों का महत्व और बढ़ जाता है।" सोमवार को नोएडा मीडिया क्लब के होली मिलन समारोह में राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नागर ने यह बात कही। नोएडा के सेक्टर-6 में स्थित नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन सभागार में यह भव्य आयोजन हुआ।

लोकतंत्र के तीन स्तंभों का समीक्षक है मीडिया
राज्यसभा के उपसभापति सुरेंद्र नागर ने तीन दिग्गज पत्रकारों को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया। उन्होंने शंभूनाथ शुक्ला और वीरेंद्र सिंह मलिक को यह अवार्ड सौंपे। सुरेंद्र नागर ने कहा, "नोएडा का मीडिया अंतरराष्ट्रीय पहचान रखता है। हम लोगों ने ऐसे तमाम मुद्दे और घटनाएं देखी हैं, जब यहां की मीडिया ने मर चुके मुद्दों को जीवन दिया और दबे-कुचले लोगों को इंसाफ दिलवाया है। मीडिया जब किसी बात को ठान लेता है तो सफलता हासिल करके ही चैन लेता है। यही वजह है कि मीडिया लोकतंत्र के बाकी तीन स्तंभों का समीक्षक भी कहलाता है।"

होली मिलन समारोह में हर वर्ग ने भाग लिया
नोएडा मीडिया क्लब के होली मिलन समारोह में नोएडा के विधायक और उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष पंकज सिंह, जेवर से विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह, बुलंदशहर जिले की अनूपशहर सीट से विधायक संजय शर्मा, उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व सिंचाई मंत्री और यूपी गन्ना शोध संस्थान के अध्यक्ष नवाब सिंह नागर, गौतमबुद्ध नगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आरएस छवि, नोएडा के पुलिस उपायुक्त हरिश्चंद्र, पुलिस उपायुक्त (यातायात) अनिल कुमार यादव, नोएडा के एडिशनल डीसीपी शक्ति पाठक और एसीपी रजनीश वर्मा ने शिरकत की।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.